यह भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट गाउन को लेकर हुआ सख्त, कहा- वकील बिना गाउन पहने पेश होना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ स्थिति
परीक्षा केन्द्रों के निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम में 20-20 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से केन्द्रों के पर्यवेक्षण करने हेतु लगा हुआ संचालित पाया गया जिसके माध्यम से परीक्षा केन्द्र बीबीएस इण्टर कालेज, शिवकुटी प्रयागराज, राम चरन इण्टर कालेज लेड़ियारी कोरांव प्रयागराज तथा राजकीय इण्टर कालेज प्रयागराज आदि परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अवलोकन करने पर सही पाया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम में 03 बड़े स्क्रीन और लगाये जाय जिसमें 50-50 विद्यालयों की मानिटरिंग एक साथ प्रदर्शित हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रश्नपत्रों के रख-रखाव व सुरक्षा व्यवस्था की जाॅच की गयी तथा स्ट्रांग रूम तथा मुख्य संकलन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को बरामदे में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाये गये पुलिस कर्मिंयों को और बढ़ाने के निर्देश दिये है।
यह भी पढ़ें