प्रयागराज

किन्नरों के बीच विवाद गहराया,चाक़ू से हमला ,पुलिस को भी सता रहा खूनी खेल का डर

किन्नरों के एक गुट ने कहा बाहर से आकर छीन रहे हमारी रोजी -रोटी

प्रयागराजOct 05, 2019 / 07:23 pm

प्रसून पांडे

किन्नरों के बीच विवाद गहराया,चाक़ू से हुआ हमला ,पुलिस को भी सता रहा खूनी खेल का डर

प्रयागराज। किन्नरों के दो गुटों में विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ किन्नर अखाड़ा तो दूसरी ओर नेहा गुरु उर्फ छोटकी किन्नर सहित उनके चेले है। एरिया बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवाद दो दिन पहले थाने पर पहुंचा। जिसके बाद हंडिया में रहने वाले एक किन्नर पर चाकू से हमला किया गया। जिसको लेकर नाराज किन्नरों ने आज शहर की सड़कों पर जमकर हंगामा काटा। दर्जनों किन्नर शहर के सिविल लाइन चौराहे पर पहुंचकर किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कहा कि बाहर से आने वाले किन्नर इस शहर के किन्नरों की रोजी.रोटी छीन रहे हैं । उन्होंने कहा की ये लोग अखाड़े के साथ कुंभ में आए थे और यहीं रुक गए। कहा की ये पीठाधीश्वर है तो उन्हें अखाड़े के महामंडलेश्वर के साथ वापस जाना चाहिए।

नेहा गुरु ने कहा बाहर से आये किन्नरों को यहाँ रहने किन्नर समाज की रोजी-रोटी छीनने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही किन्नर अखाड़े पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि खुद को अखाड़े की पीठाधीश्वर बताने वाली टीना गुरु बताएं कि वह कहां की रहने वाली है। उनका घर कहां है। किन्नर नेहा ने दावा किया कि टीना गुरु नेपाल की रहने वाली हैं । यहाँ अखाड़े के आड़ में यहां के किन्नरों की रोजी.रोटी छीन रही है। बता दें की नेहा गुरु ने किन्नर पीठाधीश्वर टीना गुरु से अपने जान का खतरा बताते हुए किन्नर नेहा ने दो दिन पहले टीना गुरु सहित अन्य पर अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पीठाधीश्वर टीना गुरु ने भी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर नेहा गुरु पर आरोप लगाय कि दिल्ली में नेहा गुरु के ऊपर हत्या, चोरी आदि का केस चल रहा है। वह जबरन टीना गुरु पर आरोप लगा रही है।

इसे भी पढ़े –रिक्शा और टेम्पो पर लाद ले गए डेढ़ करोड़ की नकदी, पुलिस नाकेबंदी कर हाथ मलती रह गई

इन आरोपों को लेकर किन्नर नेहा गुरु आज सड़कों पर उतरी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के नेशनल पार्क सर्विस रोड पर एक चोरी 2006 में हुई थी । जिसके तहत नेहा गुरु, शिल्पा ,रंजीता आरोपी थे। पुलिस जांच में नेहा गुरु के पास से कुछ नही मिला और 2017 में आए फैसले में वह सुरक्षित हैं। पर अपने ऊपर चोरी के लगाए गए आरोपों को उन्होंने निराधार बताया। नेहा गुरु का कहना है कि वे प्रयागराज की रहने वाली है। और किन्नर अखाड़े के आड़ में टीना गुरु उनके इलाके पर कब्जा करना चाहती है। जिसके लिए उन्हें मारने पीटने की धमकी भी दी जा रही है।

इसे भी पढ़े –इस देवी माँ के मंदिर में नहीं है कोई प्रतिमा, इस तरह होता है चमत्कारी शक्ति का दर्शन

वहीं महिला अधिकार संगठन भी किन्नर अखाड़े के खिलाफ दूसरे किन्नरों के साथ आ गया है। महिला अधिकार संगठन की की अध्यक्ष मंजू पाठक ने कहा कि महिला अधिकार संगठन नेहा गुरु के साथ है। कोई भी जबरदस्ती की गई तो महिला अधिकार संगठन नेहा गुरु उर्फ छोटकी के साथ है। कहा कि पुलिस किसी के दबाव में नहीं निष्पक्ष जांच करें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।

Hindi News / Prayagraj / किन्नरों के बीच विवाद गहराया,चाक़ू से हमला ,पुलिस को भी सता रहा खूनी खेल का डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.