प्रयागराज

एक अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में पूर्व बाहुबली विधायक धनंजय सिंह, गैंगस्टर एक्ट के तहत चलेगा उनपर मुकदमा

जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह (Dhanjay Singh) की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। शुक्रवार को फिल्मी अंदाज में कोर्ट में सरेंडर के बाद उन पर कानून का शिकंजा और कसने वाला है।

प्रयागराजMar 06, 2021 / 02:21 pm

Karishma Lalwani

एक अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में पूर्व बाहुबली विधायक धनंजय सिंह, गैंगस्टर एक्ट के तहत चलेगा उनपर मुकदमा

प्रयागराज. जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह (Dhanjay Singh) की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। शुक्रवार को फिल्मी अंदाज में कोर्ट में सरेंडर के बाद उन पर कानून का शिकंजा और कसने वाला है। प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने धनंजय सिंह पर गैंगस्टर के आरोप तय किए हैं। जौनपुर के केराकत थाने में दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर यह फैसला लिया गया है। धनंजय के साथ ही तीन अन्य लोगों पर भी आरोप तय हुए हैं।
धनंजय सिंह के क्रिमिनल रिकॉर्ड के आधार पर एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने आरोप तय किए हैं। धनंजय के साथ ही आरोपी आशुतोष सिंह, सुशील सिंह उर्फ डब्बू और पुनीत सिंह के खिलाफ भी गैंगस्टर के आरोप तय हुए हैं। एडीजीसी राजेश कुमार गुप्ता और विशेष लोक अभियोजक वीरेंद्र सिंह को सुनने के बाद कोर्ट ने ये आरोप तय किए हैं। मामले की पत्रावली स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए विचाराधीन है।
कोर्ट में किया था सरेंडर

बता दें कि धनंजय सिंह ने शुक्रवार को फिल्मी अंदाज में प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था। धनंजय ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए वकीलों जैसे कपड़े पहन रखे थे और हुलिया भी बदल रखा था। कोर्ट ने एक अप्रैल तक के लिए धनंजय सिंह को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। दरअसल, कोर्ट ने धनंजय सिंह के जेल जाने की ये कवायद यूपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए की है। इस बात की आशंका जताते हुए कि लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह मर्डर केस में गिरफ्तार करने के बाद यूपी पुलिस कानपुर वाले विकास दुबे की तरह गाड़ी पलटवाकर उसका एनकाउंटर कर सकती है, ऐसे में उन्हें एक अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: जंगल में अचानक लगी भीषण आग से मची अफरा तफरी, कई पेड़ हुए बर्बाद, जंगली जानवरों के मरने की आशंका

ये भी पढ़ें: नाम छुपाकर पहले किया लव जिहाद,फिर अश्लील वीडियो की धमकी देकर 12 दिन तक किया दुष्कर्म

Hindi News / Prayagraj / एक अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में पूर्व बाहुबली विधायक धनंजय सिंह, गैंगस्टर एक्ट के तहत चलेगा उनपर मुकदमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.