प्रयागराज

राजा भाइया की पत्नी भानवी सिंह को देवर का जवाब, पूर्व भाभी साब, आप सही होतीं तो भइया साथ होते…

Raja Bhaiya: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी राजकुमारी भानवी सिंह जवाब देते हुए अक्षय प्रताप सिंह ने कहा किपूर्व भाभी साब, आप सही होतीं तो भइया साथ होते…

प्रयागराजJun 29, 2024 / 06:25 am

Aman Pandey

Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh Tweet to Amit Shah

Raja Bhaiya: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी राजकुमारी भानवी सिंह ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख मुलाकात का समय मांगा था। पत्र में उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल से न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। राजकुमारी भान्वी सिंह को शुक्रवार को एमएलसी ने सोशल फ्लेटफार्म एक्स पर जवाब दिया।

‘जालसाजी और झूठ की वजह से कोई भी साथ नहीं’

जीत सत्य की ही होनी है उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पूर्व भाभी साब, सांच को आंच नहीं, जांच चाहे जहां चले, जीत सत्य की ही होनी है। आप सही होतीं तो भइया आपके साथ होते, बच्चे आपका साथ देते, पर इस जालसाजी और झूठ में वो भी आपके साथ नहीं हैं।

‘प्रभु श्रीराम आपको सद्बुद्धि दें’

प्रभु श्रीराम आपको सद्बुद्धि दें आपने औरों के साथ भी जो धोखाधड़ी की है समय के साथ वो भी सबके सामने आना ही है। प्रभु श्रीराम आपको सुबुद्धि दें कि आप परिवार की और भइया की इज़्ज़त सोशल मीडिया पर उछालना बंद करें। ये सलाह मैं आपको पहले भी दे चुका हूं।
य‌ह भी पढ़ें: YouTube देखकर 9 माह के बच्चे की डायलिसिस, मासूम की चली गई जान

किसी भी कानूनी लड़ाई के लिए मैं तैयार हूं, न्याय प्रणाली पर मुझे भरोसा है। आपके निशाने पर सिर्फ मैं ही अकेला नहीं, भइया के जो भी करीबी हैं उन सभी पर आपने केस दर्ज करा रखा है। समय के साथ सच्चाई और आपकी असलियत सबके सामने अवश्य आएगी।

घर बर्बाद करने के लिए एक ही शकुनि काफी: भानवी सिंह

झूठ और साजिश का अंत जरूर होता है इसकी प्रतिक्रिया में भान्वी सिंह ने इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा है कि- झूठ, फ्रॉड और साजिश सबका एक रोज अंत होता है। मेरे बच्चे और ससुर मेरे साथ हैं, किसी ने सही कहा है। घर बर्बाद करने के लिए एक ही शकुनि काफी होता है। मुझे न्याय मिलने की उम्मीद है। हिम्मत नहीं हारूंगी।

Hindi News / Prayagraj / राजा भाइया की पत्नी भानवी सिंह को देवर का जवाब, पूर्व भाभी साब, आप सही होतीं तो भइया साथ होते…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.