प्रयागराज

बाढ़ में डूब रहे प्रयागराज का दौरा करने पंहुचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या ,किया हवाई सर्वेक्षण

अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश,राहत शिविरों का किया दौरा

प्रयागराजSep 19, 2019 / 08:56 pm

प्रसून पांडे

बाढ़ में डूब रहे प्रयागराज का दौरा करने पंहुचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या ,किया हवाई सर्वेक्षण

प्रयागराज | संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना के बढ़े जलस्तर के बाद लाखों की आबादी भयंकर संकट से जूझ रही है। गंगा -यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में त्राहिमाम मचा हुआ है ऐसे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले का हवाई दौरा करते हुए बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े-संगम नगरी में पानी से तबाही ,भयावह मंजर आपको हैरान कर देगा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को प्रयागराज के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। लखनऊ से हैलीकाफ्टर से प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने डीएम के साथ पहले बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। जिसके बाद डिप्टी सीएम एनडीआरएफ की नाव पर बैठकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भी गये। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल राहत और बचाव के निर्देश दिये है। डिप्टी सीएम ने बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाये गए राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया और शिविरों में रह रहे लोगों से भी बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने इस मौके पर आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री भी वितरित की।

डिप्टी सीएम ने इस मौके पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बंद घरों में हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए मौके पर ही जहां डीआईजी को निर्देश दिया। वहीं उन्होंने छोटा बघाड़ा में बड़ी संख्या में रह रहे प्रतियोगी छात्रों की समस्याओं को देखते हुए उनके लिए भी बाढ़ राहत शिविरों में इंतजाम करने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि प्रयागराज में कोचिंग की वजह से बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र रहते हैं लिहाजा बाढ़ को देखते हुए फिलहाल कोचिंग को बंद करने पर विचार किया जायेगा। वहीं बाढ़ के स्थायी समाधान को लेकर उन्होंने कहा है कि बाढ़ से निबटने के बाद सरकार इस पर भी विचार करेगी। साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में किसी भी तरह की समस्या न होने देने के निर्देश दिए।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद उपमुख्यमंत्री अस्थाई तौर से बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचे वहां रह रहे लोगों से बातचीत की उन्होंने इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों सहित राहत शिविर में आए हुए लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की उन्होंने राहत शिविर के लोगों से किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल अधिकारियों से संपर्क करने को कहा अधिकारियों को लगातार ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए।

Hindi News / Prayagraj / बाढ़ में डूब रहे प्रयागराज का दौरा करने पंहुचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या ,किया हवाई सर्वेक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.