यह भी पढ़ें
UP Assembly Election 2022: कुंभ की धरती पर लगा है समाजवादी समर्थकों का मेला, 10 मार्च को यूपी में होगा भाजपा का खदेड़ा
सपा कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर उदहींन चौराहे पर रुककर नाश्ता करने लगे। तभी अचानक भाजपा नेता बृजेश मौर्य, डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य और नीरज मोदनवाल जोकि भारतीय जनता पार्टी से युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री है। अपने लावलश्कर के साथ मौके पर पहुच गए। आरोप है कि उन्होंने सिर पर लाल टोपी देखी तो भड़क गए। और एक लकड़ी का टुकड़ा फेक कर मारा। जो बगल में खड़े एक रिटायर्ड फौजी को लगी। इसके बाद वह मौजूद लोगों को भी मारा-पीटा गया। और 10 मार्च के बाद जान सलामत नही होने और देख लेने की भी धमकी दी। यह भी पढ़ें