scriptदानिश ने छात्रा को पहले सोशल मीडिया पर किया बदनाम ,फिर दी तेज़ाब से जलाने की धमकी | Danish discredited girl on social media, then threatened to burn acid | Patrika News
प्रयागराज

दानिश ने छात्रा को पहले सोशल मीडिया पर किया बदनाम ,फिर दी तेज़ाब से जलाने की धमकी

बीते कई दिनों से कर रहा था पीछा

प्रयागराजOct 02, 2019 / 08:24 pm

प्रसून पांडे

Symbolic Image

Symbolic Image

प्रयागराज।सोशल मीडिया पर ग्रेजुएशन कर रही है। एक छात्रा को बदनाम करना और उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाले परिवार जिसकी बेटी बीकॉम की छात्रा है। जिसे एक मनचले युवक लगातार परेशान कर रहा था।जिससे परेशान होकर छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को की जिसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर करेली थाना अंतर्गत रहने वाले दानिश खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


इसे भी पढ़े -डिफेंस डिपार्टमेंट का वो प्रोफेसर जो सेना में जाने के लिए बढ़ाता था छात्रों का हौसला, अपने कमरे में फांसी लगाकर दी जान
छात्रा के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक दानिश खान की बेटी के आते जाते उसका पीछा करता था रास्ता रोककर उसके साथ अश्लील कमेंट करता था।दानिश कुछ दिन पहले छात्रा के बारे में फेसबुक और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा था।जब छात्रा ने इसका विरोध शुरू किया तब उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर उसका चेहरा बिगाड़ने की धमकी दी जिससे डरकर छात्रा ने परिजनों को उसकी शिकायत की।


इसे भी पढ़े – Gandhi Jayanti: बापू की 150वीं जयंती पर नैनी जेल के 10 कैदियों को मिली आज़ादी

कीडगंज असुविधा केश्वर सिंह के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह छात्रा को बीते 4 वर्षों से जानता है लेकिन परिजनों की तहरीर पर दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / दानिश ने छात्रा को पहले सोशल मीडिया पर किया बदनाम ,फिर दी तेज़ाब से जलाने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो