इन दो आरोपियों से पुलिस करेगी पूछताछ अटाला में हुए हिंसा में शामिल जेल में बंद दो आरोपियों की पुलिस रिमांड कस्टडी मंजूर कर ली गई है। प्रयागराज पुलिस दोपहर को अखलाक अली के साथ मोहम्मद रहमान की रिमांड मंजूर होने के बाद कस्टडी में लेगी। दोनों अभियुक्तों को खुल्दाबाद थाने लाकर पूछताछ की जाएगी। अब इन दोनों आरोपियों नैनी जेल से लाकर खुल्दाबाद कोतवाली में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही सोमवार को मुख्य आरोपी जावेद पंप की रिमांड समय पूरी होने के बाद फिर से देवरिया जेल भेज दिया गया।
कई बिंदुओं पर होगी पूछताछ रिमांड पर लाए गए अखलाक अली और मोहम्मद रहमान से प्रयागराज अटाला हिंसा को लेकर कैदी बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। प्रयागराज हिंसा में कौन-कौन शामिल था। किसकी वजह से लोगों ने हिंसा में शामिल हुए, कौन वाट्सएप पर मैसेज किया था और इस हिंसा का मास्टरमाइंड कितने लोग हैं और किसकी क्या भूमिका है।
यह भी पढ़ें