प्रयागराज

आज दोपहर 12:55 बजे फिर प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, परखेंगे महाकुंभ की तैयारियां

cm yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों को परखने के लिए फिर आज सोमवार को प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा महाकुंभ के लिए चल रही कई परियोजनाओं और मेले की तैयारियों का निरीक्षण और समीक्षा भी की जाएगी।

प्रयागराजDec 23, 2024 / 08:31 am

Krishna Rai

CM Yogi in Prayagraj: महाकुंभ 2025 की तैयारियां अपने चरम पर चल रही हैं। इसी बीच सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इस महीने में चौथी बार आज प्रयागराज आ रहे हैं। जहां वो महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए एक एक परियोजनाओं को देखेंगे। इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। सीएम योगी द्वारा दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना के साथ स्वच्छता आरती का भी शुभारंभ किया जाएगा। सीएम के आगमन को लेकर दो दिनों से तैयारियां चल रही हैं।
यह है सीएम योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर 12:55 पर प्रयागराज के नैनी स्थित डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह कार से महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रवाना होगें। जिसमें सीएम द्वारा मेला टेंट सीटी और मेला सर्किट हाउस का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं अधिकारियों के साथ वह बैठक भी करेंगे। इसके उपरांत सीएम योगी अधिकारियों के साथ नागवासुकी और दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। जहां उनके द्वारा स्वच्छता आरती के साथ पूजा पाठ किया जाएगा। फिर सीएम द्वारा मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक की जाएगी।
मेडिकल कालेज और प्रयागराज जंक्शन का भी निरीक्षण
सीएम योगी द्वारा एसआरएन मेडिकल कालेज के अलावा प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज सेतु का भी निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा सीएम योगी महाकुंभ के अन्य परियोजनाओं का भी निरीक्षण कर सकते हैं। सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हैं। जिन रास्तों से उन्हें जाना है, उन्हें पूरी तरह से दुरूश्त कर दिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / आज दोपहर 12:55 बजे फिर प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, परखेंगे महाकुंभ की तैयारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.