आपातकालीन चिकित्सा तंत्र और सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी एक्टिव
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के दौरान आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, अग्निशमन, घाट सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा तंत्र को और पुख्ता किया जाना आवश्यक है। सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को 24×7 एक्टिव रहना होगा। इंटेलिजेंस को और मजबूत करने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम के प्रभावी इस्तेमाल के निर्देश भी दिए हैं।फर्जी वेबसाइट और ऐप पर कड़ी निगरानी का आदेश
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की थीम पर चल रहीं फर्जी वेबसाइट और ऐप के चिन्हांकन और कार्रवाई के साथ-साथ आमजन को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत बताई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कतिपय अराजक संगठनों/व्यक्तियों की ओर से महाकुंभ के नाम पर फर्जीवाड़ा कर वसूली करने का दुस्साहस किया जा रहा है पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें। यह भी पढ़ें
अखाड़ों-कल्पवासियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात
ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर क्या बोले सीएम
मंगलवार को महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी विभागों से उनके कार्यों की प्रगति का विवरण लिया। उन्होंने सभी स्ट्रीट वेंडर, ऑटो रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा चालकों के पुलिस सत्यापन तेजी से पूरा करने के निर्देश भी दिए, साथ ही प्रयागराज की ओर आने वाले सभी अंतर्जनपदीय मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन के व्यवस्थित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर फेक न्यूज पर कड़ाई से लगाम लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं उन्हें यथोचित जवाब दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें