लोकनाथ चैराहे पर स्थिति ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेष के कर्मयोगी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी के समर्थन में अपील करने के लिए आज आप सब के बीच में उपस्थित हुआ हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज को उसकी पहचान भव्य कुंभ और दिव्य कुंभ से भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने दिया है। जबकि सपा, बसपा, कांग्रेस ने प्रयागराज की ऐतिहासिक भूमि को माफियाओं और अपराधियों के हवाले कर दिया था। और माफियाओं ने नन्दी जी को भी नहीं बक्षा था। माफिया सत्ता में हावी होकर किस कदर कहर बरपाते थे। माफियाओं के लिए हम लोगों ने एक नया यंत्र विकसित किया है, जो प्रयागराज की सड़कों को भी बनाता है और अपराधियों की सम्पत्ति को धराषायी भी करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे बना कर दिल्ली और प्रयागराज को सीधे जोड़ने का काम कर रहे हैं। नन्दी जी जिस विभाग के मंत्री हैं, एयर कनेक्टिविटी में प्रयागराज से इतनी हवाई सवाएं कभी नहीं थी, जो आज के समय आपको मिल रही है। हर प्रमुख शहर से प्रयागराज जुड़ा हुआ है। कोरोना में फ्री टेस्ट, फ्री में उपचार और फ्री में वैक्सीन लोगों को दिया गया।
अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो क्या होता, वैक्सीन भी ब्लैक हो जाती। फ्री वैक्सीन है, तो डबल इंजन की सरकार में डबल डोज राषन भी हर गरीब को मिल रहा है न। सुना है कि 10 मार्च के बाद सपा, बसपा के कई नेताओं ने विदेष भागने के लिए टिकट बुक करा लिया है। लेकिन आपको आष्स्वत करने के लिए आया हूं कि दस मार्च के बाद डबल इंजन की सरकार को आने दीजिए, अभी तो डबल डोज राशन का, माताओं को उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होली और दीपावली पर रसोई गैस का सिलेंडर भी फ्री में मिलेगा।
60 वर्ष से अधिक उम्र के हर माता बहन को परिवहन निगम की हर बस में फ्री में यात्रा कराया जाएगा। युवा जो प्रदेष की उर्जा का श्रोत है, हर परिवार के एक नौजवान को नौकरी रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत बेटियों को 15000 से 30 हजार रूपए दिया जाएगा। सपा-बसपा की सरकार जनता को लूटती थी, अराजकता फैलाती थी, पेषेवर गुंडों और माफियाओं को अपना षागिर्द बना कर के अत्याचार फैलाती थी। आज सुरक्षा, विकास और सुषासन का जो माहौल मिला है, वह डबल इंजन की सरकार के कारण ही सम्भव हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जब हमारे विधायक जीतते हैं तो वह दमदार सरकार बनती है और दमदार सरकार विकास भी कराती है और बुल्डोजर भी चलवाती है। अब विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेष की जनता को तय करना है कि उसे भारतीय जनता पार्टी की दमदार सरकार चाहिए या अराजकता फेलाने वाली गुंडों की सरकार। दमदार सरकार के लिए प्रयागराज षहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से नन्दी जी का जितना जरूरी है। इसलिए 27 फरवरी को कमल के फूल पर बटन दबा कर नन्दी जी को भारी मतों से विजयी बनाएं और विधानसभा भेजें। जिसके लिए पहली पहली षर्त बस यही है कि 27 फरवरी को सुबह सात बजे से, पहले मतदान, फिर जलपान.. के इस नारे को अपनाएंगे।