प्रयागराज

बाढ़ ने सबकुछ छीन लिया, सीएम के हाथों राहत बंटवाने के नाम पर धूप में घंटों बैठाया,भूख.प्यास से बिलबिलाते रहे लोग दो महिलाएं बेहोश

लाखों की आबादी बाढ़ की चपेट में ,हजारो लोग बेघर

प्रयागराजSep 20, 2019 / 03:40 pm

प्रसून पांडे

बाढ़ ने सबकुछ छीन लिया, सीएम के हाथों राहत बंटवाने के नाम पर धूप में घंटों बैठाया,भूख.प्यास से बिलबिलाते रहे लोग दो महिला बेहोश

प्रयागराज। एक तो बाढ़ ने सबकुछ लील लिया, अब राहत के नाम पर साहबों और माननीयों की प्रदर्शनी बनना गरीबों पर भारी पड़ रही। बाढ़ की त्रासदी झेल रहे प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हवाई सर्वेक्षण व राहत सामग्री वितरण लोगों को मुश्किल में डाल रहा। मुख्यमंत्री के हाथों से राहत सामग्री दिलाने के लिए चिलचिलाती धूप में बाढ़ प्रभावितों को घंटों बैठाये रखने से महिला.बुजुर्ग व बच्चे भूख.प्यास से बिलबिलाते रहे। एक महिला तो तेज धूप में बैठे बैठे दो महिला गश खाकर गिर पड़ी। अफसरों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचवाया। हालांकिए राहत की बात यह कि बाढ़ में सबकुछ गंवा चुके इन बेचारों को घंटों इंतजार के बाद सीएम के हाथों राहत सामग्री नसीब हो गई। वह भी खुशी.खुशी राहत बांट कुछ ही देर में रवाना हो गए।

इसे भी पढ़े –बंद किये गये कोचिंग संस्थान ,उपमुख्यमंत्री से हुई थी शिकायत डीएम ने देर रात जारी किया आदेश
शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम योगी न्यू कैंट स्कूल में बनाए गए बाढ़ शिविर में पहुंचे ।जहां बाढ़ शिविर का सीएम योगी ने निरीक्षण किया। साथ ही उमराव सिंह इंटर कॉलेज में भी राहत सामग्री बांटी। वहां कुछ बच्चों का जन्मदिन भी मनाया गया।शिविर में रह रहे लोगों से सीएम योगी ने बातचीत की। सरकार द्वारा दी जारी ही सुविधाओं के बारे पूछा। शिविर में रहने वाले बच्चों शिविर में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम योगी ने बाढ़ शिविर में रह रहे लोगों को राहत सामग्री वितरित की। सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा यह आपदा हैए इस आपदा में राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं।


उन्होंने कहा की हमारी व्यवस्थाओं से सभी पीड़ित संतुष्ट हैं। पर्याप्त मात्रा में धनराशि हर बाढ़ प्रभावित जिले को मुहैया करा दी गई है।बाढ़ से बचाव के सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए थे।मानसून भर किसी भी जिले में बाढ़ नहीं आई।अब अंतिम समय में प्रयागराजए इटावाए हमीरपुरएऔरैयाए वाराणसी और गाजीपुर जिलों के निचले इलाकों में पानी घुस गया है।एक लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है।नाव से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं।सुरक्षा के मद्देनजर पेट्रोलिंग कराई जा रही है।लोगों को शुद्ध भोजन और शुद्ध पानी मुहैया कराया जा रहा है।


इसके साथ ही पीड़ितों को खाने पीने के सामान भी राहत सामग्री के तौर पर दिए जा रहे हैं।पशुओं के चारे की व्यवस्था की गई है।किसी तरह की जनहानि होने पर 24 घंटे में पीड़ितों को राहत व उनके परिवार वालों को मुआवजा देने की व्यवस्था की गई है। साथ ही कहा की उम्मीद है आज शाम से जलस्तर बढ़ना थम जाएगा और अगले दो से तीन दिनों में राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।राहत सामग्री लेने आई महिला रूचि पाल तेज धूप में बेहोस हो गई जिसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया राहत सामग्री लेने आई राधिका ने बताया की सुबह के दस बजे से हम लोग यहाँ बैठे है। छाये की व्यवस्था न होने से राहत शिविर में आये लोगो ने नाराजगी व्यक्त की हालाकि बाढ़ पीड़ित जो यहाँ रह रहे है उनके लिए स्कूल में व्यवस्था दी गई है।सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह व नीलकंठ तिवारी सांसद रीता जोशी व केशरी देवी और जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह भी रहीं। योगी ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। पैकेट में भुना चना अरहर दाल नमक हल्दी आटा चावल था।

Hindi News / Prayagraj / बाढ़ ने सबकुछ छीन लिया, सीएम के हाथों राहत बंटवाने के नाम पर धूप में घंटों बैठाया,भूख.प्यास से बिलबिलाते रहे लोग दो महिलाएं बेहोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.