बस संचालन और सुरक्षा को लेकर निर्देश
मुख्यमंत्री ने बस सेवाओं से संबंधित समय सारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बस चालक या परिचालक द्वारा मादक पदार्थों का सेवन न किया जाए। इसके अलावा, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि न तो यात्रियों से तय किराए से अधिक शुल्क लिया जाए और न ही निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाएं। यह भी पढ़ें