bell-icon-header
प्रयागराज

शुआट्स में हुए करोडो के घोटाले में नया खुलासा ,प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर ,भाजपा नेताओं की करेंगे शिकायत

प्रयागराजFeb 01, 2018 / 12:06 pm

प्रसून पांडे

शुआट्स में हुए करोडो के घोटाले में नया खुलासा

इलाहाबाद, बहुचर्चित शुआट्स एक्सिस बैंक घोटाला व भ्रष्टाचार मामले को लेकर मसीह समाज ने महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमे माइकल डेनियल सहित डायस के बड़े पदाधिकारी शामिल हुए । जिसमे तत्काल प्रभाव से भ्रष्टाचार में लिप्त आरोपियों के निलम्बन और गिरफ्तारी की मांग की गयी है। शुआट्स विवाद के बाद पहली बार क्रिश्चयन सोसायटी बैठक हुई । बैठक में माइकल डेनियल ने कहा कि शियाट्स के पूर्व पीआरओं डा. रमाकान्त दुबे के निलम्बन के बाद उनके सह अभियुक्त फरार है। लेकिन न तो उनकी गिरफ्तारी की जा रही है । और न ही उनके खिलाफ अबतक निलम्बन की कार्रवाई की गई। जिससे पुरे संस्थान की छवि धूमिल हो रही है ।

करोड़ो के गबन का मामला
डायोसिस आफ लखनऊ चर्च आफ नार्थ इण्डिया के अन्तर्गत संचालित संस्थानों में करोड़ो रूपये की हेराफेरी करके अवैधानिक तरीके से स्कूल का संचालन करके करोड़ो रूपये का गमन किया गया है। पुलिस ने शुआट्स के कई अधिकारी फरार अपराधी घोषित हो चुके है। कई अलग अलग मामलो में अभी तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न तो कोई अन्तरिम जांच प्रारम्भ हुई। मामले में दोषी कुछ अधिकारी व कर्मचारी पुलिस की पकड़ से दूर जा चुके है। लेकिन उन्हें न तो निलम्बित किया जा रहा है । और अब तक न ही उनका बेतन रोका जा रहा है।

इनको बचा रही डायसिस
सबसे से अहम यह है कि संजीत लाल प्राधानाचार्य युविंग क्रिश्चियन कालेज गऊघाट एवं राकेश चत्री प्रधानाचार्य क्राइस चर्च कालेज लखनऊ के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद पदाधिकारियों को लखनऊ डायसिस के तत्कालीन विशप कमिश्नरी कालिन सी परमार ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधियों को संरक्षण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इतना ही नहीं सभी अपने पदो पर बने हुए है । और संस्था इन्हें मोटी रकम दे रही है,कहा की इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ईसाई समाज में आक्रोश है।

भाजपा नेताओं पर गम्भीर आरोप
माइकल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता सुशील मिश्रा, दिवाकर नाथ त्रिपाठी और बड़े नेताओं द्वारा पैसे लेकर गिरफ्तार न किये जाने की पैरवी में लगे हुए है। जिससे इलाहाबाद पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध लग रही है। जबकि एक ही जुर्म में ईसाई धर्म के पूर्व महागुरू रेन्ह डेनियन सुभान नैनी जेल में बन्द है। वहीं इसी जुर्म के भागीदार बड़ी पहुच रखने वाले अपराधी खुले आम घूम रहें है। सोसायटी से जुड़े 7 पदाधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारण्ट भी जारी है। जिसमें विनोन बी लाल जेल में है। उनकी पत्नी शान्ती बी लाल, सीना मरियम डेनियल सुभान, डेविड दत्ता, रेव्ह शशी प्रकाश सचिव, लखनऊ के विशप पीटर बलदेव भी शामिल है।

भाजपा नेताओं ने आरोपों पर दिया जबाब
बैठक में मसीह अध्यक्ष माईकल डेनियल ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के सीएम योगी से लखनऊ में जाकर गिरफ्तारी की मांग करेंगे। जहाँ एक ओर माइकल ने यह आरोप लगा है की भजापा नेता पैसा लेकर कुछ लोगो को बचा रहे है ।वही शुआट्स के सभी पदाधिकारी भाजपा नेता दिवाकर त्रिपाठी की ही शिकायत के बाद जाँच के घेरे में आये और गिरफ्तारी भी हुई है ।भाजपा नेताओं का कहना है की यह शुआट्स की आंतरिक गुटबाजी और लड़ाई है ।हम उन सबके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है ।जिन लोगो ने अब तक सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया है ।

Hindi News / Prayagraj / शुआट्स में हुए करोडो के घोटाले में नया खुलासा ,प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.