MahaKumbh 2025 UP Cabinet Meeting Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में एक विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान कई प्रस्ताव पास हुए।
प्रयागराज•Jan 22, 2025 / 02:59 pm•
Aman Pandey
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्री प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एक विशेष नाव पर सवार हुए।
योगी ने कहा कि हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल बनेगा, अरैल में भी एक पुल को मंजूरी दी गई है। वाराणसी, प्रयागराज समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिली है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मुरादाबाद में 10 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे... पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है वो अद्भूत है... प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉन्ड जारी करने जा रहा है ऐसे ही आगरा के लिए बॉन्ड जारी होने जा रहा है...
कैबिनेट मीटिंग के बाद योगी ने कहा- महाकुंभ में पहली बार यूपी का पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है। यहां कई मुद्दों पर आज चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस और से संबंधित जो पॉलिसी है उसे 2018 में हमने बनाई थी इस पॉलिसी के 5 साल पूरे हो चुके हैं अब उसको नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है कुछ नए निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इनमें एक मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ से अधिक का प्रस्ताव है। दूसरा मुरादाबाद का है। युवाओं के लैपटॉप और टैबलेट वितरण पर भी चर्चा हुई। बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर KGMU के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके अलावा बागपत, हाथरस और कासगंज में PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। कुम्भ-2019 के बाद दूसरी बार संगमनगरी में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक हुई है। बैठक में प्रदेश की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।
कैबिनेट बैठक में आए मंत्रियों को कुम्भ की संगम की तस्वीर के साथ प्लेट और कलश दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सहभागिता की। कुंभ-2019 के बाद दूसरी बार ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक संगम मेला क्षेत्र महाकुंभ-2025 में सम्पन्न हुई।
प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है... हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी। "
प्रयागराज: महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक होने जा रही है। 22 जनवरी अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है आज ही के दिन रामलला अपने जन्मस्थान में विराजमान हुए थे और आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। जिसकी जानकारी आपको बैठक के बाद आपको दी जाएगी। मंत्रिपरिषद मुख्यमंत्री के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे.."
महाकुंभ मेले में यूपी कैबिनेट की विशेष बैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "यहां पर प्रदेश की कैबिनेट और सारे मंत्रीमंडल के सदस्य आए हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं और उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ सभी संतों का मैं अभिनंदन करता हूं..आप सबके आने से प्रयागराज की महाकुंभ का अद्भूत वातावरण का निर्माण हुआ है।..सभी कैबिनेट स्नान करेंगे।"
Yogi Cabinet Meeting: महाकुंभ 2025 में शामिल होने पहुंचे यूपी कैबिनेट के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, "जिस तरह यहां त्रिवेणी संगम है, उसी तरह आज आस्था और सभ्यता का दिन है...आज जो जनकल्याण के फैसले लिए जाएंगे, वे पूरे होंगे...हम सब आज यहां पवित्र डुबकी लगाएंगे।मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।"
कैबिनेट बैठक से पहले सुबह यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने संगम में स्नान किया। इसके बाद खुद मोटर बोट चलाई। घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था देखी।
Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh UP Cabinet Meeting Live: महाकुंभ में लगा योगी दरबार, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा, प्रयागराज में गंगा पर बनेगा पुल