राजा भैया के करीबी का रहा है कब्जा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने प्रतापगढ़ से दो सीट पर विजयी हासिल किया है। ऐसे ही विधान परिषद सदस्य की सीट पर वर्ष 1998 से रघुराज प्रताप सिंह के करीबी का कब्जा चला आ रहा है। इस सीट से लगातार 1998 से अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी निर्वाचित होते आ रहे हैं। वर्ष 2004 में सांसद चुने जाने के कारण अक्षय प्रताप सिंह के इस्तीफा देने के बाद हुए उप चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह के करीबी आनंदभूषण सिंह एमएलसी निर्वाचित हुए थे। लेकिन इस बार तीनों पार्टियों से प्रत्याशी उतरे से त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।
सपा सरकार में रहता है दबदबा समाजवादी पार्टी की 2002 से पिछले चुनाव तक सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी करीबी रिश्ते मिठास होने की वजह से प्रतापगढ़ एमएलसी सीट पर राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह 2010 और 2016 में सपा के टिकट से चुनाव में उतरे थे। अब ऐसा पहली बार अक्षय प्रताप सिंह जनसत्ता दल लोकतात्रिक से चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा, विधानसभा के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का एमएलसी का पहला चुनाव है।
यह भी पढ़ें