Captain Vikram Batra Father on Republic Day: कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा महाकुंभ पहुंचे हैं। 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने कहा, ”हमारे वीर शहीदों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, फिर भी हम अपनी आजादी और एकता पर कई विदेशी हमले देखते हैं। कई घुसपैठ के प्रयास किए गए कारगिल युद्ध के बाद भी पाकिस्तान और आतंकवाद जारी रहा। हमारे देश की अखंडता, स्वतंत्रता और एकता को बनाए रखने के लिए युवाओं ने बलिदान दिया। हमारे देश की एकता, स्वतंत्रता और संस्कृति को बनाए रखने में हमारे संतों ने भी योगदान दिया है। मैं कैप्टन विक्रम बत्रा का पिता हूं। मुझे गर्व है कि ऐसी महान आत्मा ने मेरे घर जन्म लिया।”