छात्रों ने किया पथराव रेलवे परीक्षा में हुए धांधली को लेकर आक्रोशित छात्रों ने जब प्रदर्शन किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। पुलिस के लाठीचार्ज से आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। घंटों बवाल के बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने छात्रों को कर्नलगंज थाने ले जाकर बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें
प्रयागराज के इस विधानसभा सीट पर आज तक नहीं खिला कमल का फूल, इस बार उम्मीद जगी, जाने जातीय समीकरण
इन मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन प्रतियोगी अभ्यर्थियों ने कहा कि आरआरबी ने ग्रुप डी के लिए एक ही भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया था, लेकिन उसी पद के लिए दो परीक्षा कराई जा रही हैं। रेलवे के इस नियम का विरोध सभी छात्र करते हैं। छात्रों की मांग अगर रेलवे बोर्ड नहीं मानती है तो छात्र इससे भी अधिक उग्र प्रदर्शन करेंगे। यह भी पढ़ें