इसे भी पढ़े-वंदे भारत का एसी फेल , गुस्साए यात्री रेलवे अधिकारी को अपने साथ ले गये , मंत्रालय तक पंहुचा मामला
जानकारी के मुताबिक नंदी का काफिला रात बारह बजे के करीब वाराणसी से सड़क मार्ग से होते हुए प्रयागराज आ रहा था। रास्ते में भदोही के औराई थाना क्षेत्र स्थित कटका स्टेशन के सामने काफिले के आगे चल रहा एस्कॉर्ट वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसके बाद काफिले में चल रहे लोग अलर्ट हुए और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को सुरक्षित किया।
जानकारी के मुताबिक एस्कॉर्ट में चल रहे ड्राइवर अखंड सहित तीन सिपाही घायल हो गए हैं। इसके बाद मंत्री व उनकी सुरक्षा में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में फंसे तीनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने खुद इसकी जानकारी पुलिस के आलाअधिकारीयों को दी।सूचना पर पुलिस औराई मौके पर पहुंची। घायलों को औराई अस्पताल ले जाया गया चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य दोनों सिपाहियों को प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है इसके बाद मंत्री अपने काफिले समेत शहर के लिए देर रात रवाना हुए है। औराई पुलिस के मुताबिक चालक के सिर में चोट आई है। जिस पर उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अन्य दो सिपाहियों को सामान्य चोट है जिनका इलाज किया जा रहा है। बता दें की भदोही में मंत्री के काफिले के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर ने हडकम्प मच गया। नंदी के समर्थक भदोही के लिए रवाना हुए तो वही घर वाले भी परेशान रहे बता दें भदोही क्षेत्र विधायक विजय मिश्र का है और उनकी अदावत मंत्री नंदी से जग जाहिर है।