प्रयागराज

Job Vacancy: DRDO में निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख, सैलरी और पद से जुड़ी पूरी जानकारी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है।व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट ने जूनियर रिसर्च फेलो के 11 पदों पर भर्ती निकाली है।

less than 1 minute read
Job vacancy

Job Vacancy: इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए DRDO की एक अहम प्रयोगशाला, व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट ने जूनियर रिसर्च फेलो के 11 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए किसी लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है। उम्मीदवारों को सीधे वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा। 

अप्रैल के तीसरे हफ्ते में होंगे इग्जाम

इंटरव्यू अप्रैल के तीसरे हफ्ते में आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इंटरव्यू में पहुंच सकते हैं। यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो देश की रक्षा से जुड़ी रिसर्च में अपना योगदान देना चाहते हैं।

इस दिन होगा इंटरव्यू

इस पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू 21, 22, और 23 अप्रैल को आयोजित होंगे। 21 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के 2 पदों के लिए, 22 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 4 पदों के लिए, और 23 अप्रैल को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 3 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवारों को सुबह 9:00 बजे तक VRDE परिसर में पहुंचना होगा क्योंकि आवेदन सिर्फ 9:00 से 10:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इंटरव्यू की प्रक्रिया 11:00 बजे से शुरू होगी।

कितनी होगी सैलरी?

उम्मीदवार के पास BE/B.Tech या ME/M.Tech डिग्री और GATE स्कोर होना चाहिए। इस पद पर अप्लाई करने के लिए अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। SC/ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी। इस पद पर चयनित लोगों को हर महीने ₹37,000 स्टाइपेंड मिलेगा, साथ ही मकान किराया भी मिलेगा।

Published on:
12 Apr 2025 07:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर