सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को अतीक के दफ्तर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले हैं। वहीं कुछ कपड़े और एक चाकू मिला है, जिन पर खून लगा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर सबूत इकट्ठा कर रही है। भारी संख्या में अतीक के दफ्तर के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
सर्च ऑपरेशन के दौरान अतीक की गाड़ियों पर भी खुलासा हुआ है। अतीक अहमद ने अपने नाम पर सिर्फ एक गाड़ी जीप ली हुई थी, जबकि काफिले की बाकी गाड़ियां उसके गुर्गों के नाम पर थीं। इन्हीं गाड़ियों से अतीक अहमद और उसका पूरा परिवार चलता था। वहीं, कुछ गाड़ियों का तो आरटीओ में रजिस्ट्रेशन तक नहीं था। उनमें फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।