प्रयागराज

बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल को फोन पर मिली धमकी, 50 लाख की मांगी रंगदारी

फुलपुर से बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल को फोन पर धमकी मिली है। इससे पहले उन्हें एक खत के माध्यम से भी धमकी मिली थी। कर्नलंज पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।

प्रयागराजNov 05, 2022 / 01:38 pm

Anand Shukla

सांसद केशरी देवी पटेल

फुलपुर से बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल को 1 नवंबर की रात फोन पर धमकी मिली थी। कुछ दिन पहले डाक से एक खत उनके घर आया था। जिसमें 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी ना देने पर पूरे परिवार समेत को मार देने की बात लिखी गई थी।
सासंद केशरी देवी पटले ने कर्नलंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रंगदारी और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराया दिया है। धमकी देने वाला व्यक्ति बार बार फोन करके परेशान और अपशब्द कहता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच करने में लग गई है।
पूरे परिवार को मारने की दी धमकी

पुलिस एफआईआर के अनुसार 1 नवंबर की रात 9 बजकर 55 मिनट पर केशरी देवी के मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से किसी ने कॉल किया। उस समय फोन रिसीव नहीं हुआ लेकिन 3 मिनट के बाद फिर से कॉल आया। फोन रिसीव हुआ और उससे नाम पूछने पर अपशब्द बोलने लगा। गाली देते हुए रंगदारी मांगी। बोला रुपये नहीं मिले तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में कार ने बाइक को फिल्मी स्टाइल में घसीटा, लोग चिल्लाते रहे, ड्राइवर भगाता रहा

सर्विलांस की मदद से आरोपी को पकड़ने में जुटी पुलिस

इससे 1 माह पहले उन्हें एक खत के माध्यम से धमकी मिली थी तब परिवार के किसी सदस्य ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया था। इस बार फोन पर धमकी मिलने के बाद परिवार वालों ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सर्विलांस की मदद से जांच कर रही है।

Hindi News / Prayagraj / बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल को फोन पर मिली धमकी, 50 लाख की मांगी रंगदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.