सासंद केशरी देवी पटले ने कर्नलंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रंगदारी और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराया दिया है। धमकी देने वाला व्यक्ति बार बार फोन करके परेशान और अपशब्द कहता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच करने में लग गई है।
पूरे परिवार को मारने की दी धमकी पुलिस एफआईआर के अनुसार 1 नवंबर की रात 9 बजकर 55 मिनट पर केशरी देवी के मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से किसी ने कॉल किया। उस समय फोन रिसीव नहीं हुआ लेकिन 3 मिनट के बाद फिर से कॉल आया। फोन रिसीव हुआ और उससे नाम पूछने पर अपशब्द बोलने लगा। गाली देते हुए रंगदारी मांगी। बोला रुपये नहीं मिले तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें