थाने का हुआ घेराव बहरिया थाने में भाजपा समर्थक के मौत के बाद एसएचओ की मनमानी के खिलाफ भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव किया। इसके साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई को लेकर नेताओं ने धरना देने के लिए बैठ गए। भाजपा नेताओं ने कहा कि उपनिरीक्षक संजय यादव के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज होगा उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी भाजपा नेता धरने से नहीं उठेंगे। मामले में एसपी गंगापार ने आश्वासन दिया कि प्रार्थना पत्र पर दारोगा के खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी। इसके बाद लोगों का आक्रोश कम हुआ। फाफामऊ घाट से क्षेत्राधिकारी फूलपुर रामसागर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद भाजपा के सभी नेताओं ने इसका आरोप समाजवादी समर्थकों पर लगाया है।
यह भी पढ़ें
बाहुबली अतीक अहमद की तरफ फिर घूम सकता है योगी सरकार का बुलडोजर, जाने कौन-कौन है अबकी बार निशाने पर, लिस्ट हो रही है तैयार
जांच में जुटी पुलिस मामले में भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव किया तो उच्च अधिकारियों की सूचना मिली, तत्काल रूप से एसपी गंगापार पहुंचकर कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी करके आरोपियों को खोजने में जुटी है। यह भी पढ़ें