प्रयागराज

संगम नगरी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हनुमान मंदिर में लगा 69 किलो लड्डूओं का भोग,भव्य हुआ कार्यक्रम

सांसद केसरी देवी पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी जननायक और राष्ट्रनायक बताया

प्रयागराजSep 17, 2019 / 07:44 pm

प्रसून पांडे

संगम नगरी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हनुमान मंदिर में लगा 69 किलो लड्डूओं का भोग,भव्य हुआ कार्यक्रम

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69वां जन्म दिन संगम नगरी प्रयागराज में भी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन के हनुमान मंदिर में 69 किलो लड्डूओं का भोग लगाया और पीएम मोदी के स्वस्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही अलग -अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने अस्पताल में फल बाँट कर पीएम के जन्मोत्सव को मनाया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शहर के प्रमुख चौराहों और महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई की और स्वच्छता की भी शपथ ली।

इसे भी पढ़ें-PM modi birthday: स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर केक काटा और लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरित किया। भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्म दिन पर सिविल लाइन हनुमान मंदिर के बाहर भंडारे का भी आयोजन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने पीएम मोदी को उनके उनहत्तरवें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लम्बी उम्र व अच्छी सेहत की कामना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्या ने चार दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी सौंपी।


फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने अपने समर्थकों के साथ स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना फल वितरण किया और कई गंभीर मरीजों को प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने की बात भी कही फूलपुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक सच्चे जननायक और राष्ट्रनायक है। कहा आज पूरा देश उनका जन्मदिन मना रहा है। उनके नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है और पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आज पूरा विश्व भारत के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा है और भारत विरोधी दुनिया में अलग थलग पड़ गए हैं। भारत दुनिया की बड़ी महाशक्ति बनने की ओर है। यह सब प्रधानमंत्री की कुशल नेतृत्व के कारण ही सम्भव हो सका है।

Hindi News / Prayagraj / संगम नगरी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हनुमान मंदिर में लगा 69 किलो लड्डूओं का भोग,भव्य हुआ कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.