scriptBig Breaking: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे तीन डिब्बे | Patrika News
प्रयागराज

Big Breaking: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे तीन डिब्बे

Indian Railways Breaking News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे।

प्रयागराजJun 29, 2024 / 01:19 pm

Pravin Kumar

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निरंजन पुल के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। रेल यातायात ठप हो गया है।

दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार को दोपहर 3.07 बजे बड़ा हादसा हो गया है। कानपुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में निरंजन पुल पर डिरेल हो गई। मालगाड़ी के तीन डिब्बे (कुल 16 पहिए) पटरी से नीचे उतर गए हैं।

रिस्टोरेशन का काम चालू

आपको बता दें कि मालगाड़ी (59 BOBR) प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 से नैनी स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। स्टेशन मास्टर पवार केबिन की ओर से तीन बजकर सात मिनट पर सूचना दी गई कि पॉइंट नंबर 282 और 283 के निकट गाड़ी डिरेल हो गई है। जिससे अप और डाउन लाइन ब्लॉक हो गयी। मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए जिसपर सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। रिस्टोरेशन का काम लगातार चल रहा है। मालगाड़ी के आगे और पीछे के डिब्बों को ट्रैक से हटाया गया और डाउन लाइन चालू कर दिया गया है।

Hindi News/ Prayagraj / Big Breaking: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे तीन डिब्बे

ट्रेंडिंग वीडियो