राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में ओबीसी(OBC) 50%, दलित वर्ग 15% और आदिवासी वर्ग 8% है। ओबीसी, दलित और आदिवासी 73% है। राहुल गांधी (Rahul Ganhdi) ने कहा कि आप 73% हो और आप जैसे युवाओं का इस देश में कोई भविष्य नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने इस देश के 200 कंपनियों का आकड़ा निकाला। इन कंपनियों का मालिक एक भी ओबीसी, दलित और आदिवासी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया में आपका एक आदमी नहीं है।
यूपी की ताजा खबरें: UP News in Hindi राहुल गांधी ने कहा कि आपने राम मंदिर (Ram Mandir) का फंक्शन देखा। उसमें आपने एक ओबीसी चेहरा देखा। उसमें एक आदिवासी चेहरा नहीं थ। उसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachan) थे, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) थे। दिहाड़ी मजदूरी के नाम निकालो उस लिस्ट में आपका नाम होगा। वहां आप होंगे। वो लोग चहते हैं आप लोग इस देश कंट्रोल न कर पाओ। राहुल गांधी ने कहा कि ये देश आपका है। 73% का है।
यह भी पढ़ें