श्रद्धलुओं का उमड़ा जन सैलाब माघ मेले का तीसरा सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर प्रदेश के अलग-अलग कोने से भक्तों का आगमन शुरू है। मेला क्षेत्र में लाखों की संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मेला क्षेत्र में बने 22 घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा है। भक्ति भाव और मनोकामना की पूर्ति के लिए स्नानार्थी मां गंगे में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। सड़कों में श्रद्धालुओं का सैलाब देखकर हर कोई चकित है। दूर-दराज से आने वाले भक्त श्रद्धा भाव के साथ मेला में प्रवेश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
अजब प्यार की गजब कहानी, पति को छोड़ दो सहेलियां शादी के रिश्ते में बंधी, जाने पूरा मामला
कोरोना पर आस्था भारी मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर कोरोना संक्रमण का डर श्रद्धलुओं के चेहरे पर नजर नहीं आया। गंगा मइया का भजन गाते हुए और एक दूसरे के साथ पकड़ कर संगम घाट भक्त पहुंच रहे हैं। भक्तिभाव के साथ आस्था की डुबकी लगाकर घर की ओर रवाना हो रहे हैं। कोरोना असर माघ मेले में देखने को नहीं मिला, भक्त अपने भक्ति लीन होकर गंगा मइया में डुबकी लगा रहे हैं। यह भी पढ़ें