प्रयागराज

पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच मनाई जा रही बकरीद ,इन रास्तों को किया गया बंद

इलाकों में तैनात की गई फ़ोर्स
सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने दिए निर्देश

प्रयागराजAug 12, 2019 / 12:36 am

प्रसून पांडे

bakreed

प्रयागराज | बकरीद का त्यौहार पूरे देश में अकीदत के साथ मनाया जा रहा है ।शहर में देर रात तक बाजारों में खरीददारी का माहौल बना रहा ।पुराने शहर की दुकाने आधी रात के बाद तो खुली रही । कुर्बानी के लिए बकरों की खूब खरीदारी की गई ।बकरीद का त्यौहार मनाने के लिए हर आम और खास तैयारियों में जुटा रहा । महिलाओं ने अपनी खरीदारी की और मेहमानों के लिए भी मेवे और सेवइयां खरीदी बकरों की खरीदारी के लिए पुरुषों ने मोर्चा संभाला । बाजारों में भारी भीड़ के साथ बकरों की बिक्री हुई । शहर के पुराने इलाकों में देर रात तक भीड़ भाड़ बनी रही इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
देर शाम से ही बकरीद की नमाज के लिए मस्जिदों के आसपास तैयारियां शुरू हो गई । नगर निगम के कर्मचारी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मुस्तैद रहे और भीड़भाड़ वाली सभी बाजारों में फोर्स तैनात की गई। शहर के पुराने इलाकों में पुलिस गश्त जारी रही पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा के इंतजाम को परखा और लोगों को बकरीद की बधाई यां भी दी। प्रशासन की ओर से बकरीद के मद्देनजर पुरे शहर में मार्गों में बदलाव किया । ईद उल जुहा की नमाज के लिए सुबह 6 बजे से 1 बजे तक नगर क्षेत्र प्रयागराज के अलग अलग स्थानो पर वाहनों को या तो रोक दिया जायेगा या दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा । इसलिए प्रशासन ने अपील की है कि डायवर्ट किए गए मार्गों पर ज्यादा आवश्यक हो तभी निकलेगा एक समय के बाद ही निकले प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक।
इन रास्तों में किया गया बदलाव
रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे से काटजू रोड की तरफ आने वाले वाहनों को मरकरी चौराहा एवं जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । जानसेनगंज चौराहे से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाला व रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा । पुराना जी टी रोड नरुल्ला रोड क्रासिंग से नखास कोहना की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन चौराहा एवं शौकत अली तिराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा । एससीबोस रोड जी टी रोड चौराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को जानसेनगंज चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । रानी मंडी से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को अतरसुइया गोल पार्क होकर दरियाबाद की ओर डायवर्ट किया जायेगा । भारती भवन से लोकनाथ एवं लोकनाथ से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापार्चा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।अजंता सिनेमा चौराहा जीरो रोड घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों का चमेलीबाई धर्मशाला एवं विवेकानन्द मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा । शाहगंज चौराहे से ठठेरी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन जंक्शन चौराहा एवं जानसेनगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। रामबाग बस स्टैण्ड चौराहे से ईदगाह एवं चंद्रलोक सिनेमा की तरफ आनेवाले वाहनों को कोठापार्चा एवं रामबाग लेबर तिराहा बैरहना की ओर डायवर्ट किया जायेगा । रामबाग सुन्दरम टावर चौराहा से जानसेनगंज की तरफ आने वाले वाहनों को रामबाग फ्लाई ओवर मेडिकल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा । कोठापार्चा से लोकनाथ की ओर आने वाले वाहनों को गऊगाट की ओर डायवर्ट किया जायेगा । पुलिस चौकी बहादुरगंज की तरफ से ईदगाह एवं कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को कोठापर्चा चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । लोकसेवा आयोग चौराहा से धोबीघाट चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को म्योहाल चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा जो म्योहाल धोबीघाट विवेकानन्द चौराहा होकर कानपुर रोड पर जायेंगे । हिन्दू हास्टल चौराहा से लोकसेवा आयोगचौराहा धोबीघाट चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को लोकसेवा आयोग चौराहे से डायवर्ट किया जायेगा जो म्योहाल चौराहा हो कर जायेंगे ।

Hindi News / Prayagraj / पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच मनाई जा रही बकरीद ,इन रास्तों को किया गया बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.