भदोही जनपद की गोपीगंज कोतवाली में धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़पने और वाराणसी की रहने वाली एक गायिका से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा पर मुकदमा दर्ज है। मामले में लंबे समय से विष्णु से फरार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया था, उसके बाद 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था लेकिन अब एडीजी जोन वाराणसी ने इनाम की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपया कर दिया है।
भदोही के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा कई मुकदमों में भदोही जनपद से वांछित चल रहा है। जिसको लेकर लंबे समय पुलिस को तलाश है। इसी संबंध में जब बार-बार दबिश देने के बाद भी गिरफ्तारी संभव नहीं हुई तो उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसकव बावजूद गिरफ्तारी न होने पर इस इनाम को 50 हजार बढ़ा दिया गया था। अब एडीजी जोन वाराणसी द्वारा उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी होने की संभावना है पुलिस टीम लगातार दबिश देने के जुटी है। ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक विजय मिश्रा वर्तमान में आगार जेल में बंद है। प्रशासन द्वारा विजय मिश्रा और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस ने विजय मिश्रा को डी 12 गैंग से पंजीकृत किया है। अब बेटे को लेकर भी बाहुबली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है।