ईडी ने चलाया सर्च ऑपरेशन ईडी की टीम ने तीन दिन पहले गाजीपुर में पांच, लखनऊ में चार और दिल्ली में तीन स्थानों पर सर्च आपरेशन चलाया था। इस दौरान बड़ी संख्या में अचल संपत्ति, लेनदेन से जुड़ी फाइल, करीब 10 मोबाइल, लैपटाप व इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए थे। इन दस्तावेजों से पता चला है कि रिश्तेदार और करीबी किस तरह से माफिया मुख्तार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने अवैध तरीके से काम कर रहे थे। ईडी ने सभी को निशाने पर लेते हुए नोटिस भेजकर पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें