प्रयागराज

बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने भेजा नोटिस

ईडी की टीम ने तीन दिन पहले गाजीपुर में पांच, लखनऊ में चार और दिल्ली में तीन स्थानों पर सर्च आपरेशन चलाया था। इस दौरान बड़ी संख्या में अचल संपत्ति, लेनदेन से जुड़ी फाइल, करीब 10 मोबाइल, लैपटाप व इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए थे। इन दस्तावेजों से पता चला है कि रिश्तेदार और करीबी किस तरह से माफिया मुख्तार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने अवैध तरीके से काम कर रहे थे। ईडी ने सभी को निशाने पर लेते हुए नोटिस भेजकर पूछताछ करेगी।

प्रयागराजAug 22, 2022 / 11:43 pm

Sumit Yadav

बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने भेजा नोटिस

प्रयागराज: बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और साले समेत कई सगे संबंधियों की मुश्किलें बढ़ गई है। भाई सांसद अफजाल अंसारी, आतिफ रजा समेत कई को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया है। इसके अलावा कई संबंधियों को नोटिस भेजी है। सभी से मनी लांड्रिंग के केस में बयान दर्ज किया जाएगा और उनके मकान, प्रतिष्ठान से बरामद दस्तावेज, उपकरण के संबंध में पूछताछ की जाएगी। ईडी द्वारा भेजी गई नोटिस से माफिया के करीबियों में हड़कंप मचा है।
ईडी ने चलाया सर्च ऑपरेशन

ईडी की टीम ने तीन दिन पहले गाजीपुर में पांच, लखनऊ में चार और दिल्ली में तीन स्थानों पर सर्च आपरेशन चलाया था। इस दौरान बड़ी संख्या में अचल संपत्ति, लेनदेन से जुड़ी फाइल, करीब 10 मोबाइल, लैपटाप व इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुए थे। इन दस्तावेजों से पता चला है कि रिश्तेदार और करीबी किस तरह से माफिया मुख्तार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने अवैध तरीके से काम कर रहे थे। ईडी ने सभी को निशाने पर लेते हुए नोटिस भेजकर पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली, सीबीआई से कोर्ट ने मांगी जानकारी

भाई और साले से होगी पूछताछ

इसके अलावा ईडी ने अफजाल अंसारी के दिल्ली संसद भवन स्थित आवास व दो फार्म हाउस पर सर्च आपरेशन चलाया, जहां से कई दस्तावेज मिले। इसी के साथ लखनऊ में मुख्तार के साले आतिफ रजा व रियल एस्टेट कारोबारी रिश्तेदार शादाब अहमद के घर पर छापेमारी की गई और मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद की गई थी। इसके साथ ही ईडी कई अन्य करीबियों के यहां छापेमारी करके महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। इसी के आधार पर सभी से पूछताछ करेगी।

Hindi News / Prayagraj / बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने भेजा नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.