प्रयागराज

बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, जाने क्यों दोनों बेटों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

बाहुबली अतीक अहमद लंबे समय से जेल में बंद है तो वहीं दूसरी तरफ उनके दोनों बेटों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। बड़ा बेटा तीन साल से फरार है तो वहीं छोटे बेटे पर रंगदारी का मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से फरार है। अब अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद समेत अन्य 7 लोगों पर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने हत्या और रंदगारी वूसली के मामले में 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

प्रयागराजFeb 22, 2022 / 06:01 pm

Sumit Yadav

बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, जाने क्यों दोनों बेटों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव जारी है। ऐसे में बाहुबली अतीक अहमद दोनों बेटों पर पुलिस शिकंजा कसती नजर आ रही है। एक तरह जहां बाहुबली अतीक अहमद लंबे समय से जेल में बंद है तो वहीं दूसरी तरफ उनके दोनों बेटों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। बड़ा बेटा तीन साल से फरार है तो वहीं छोटे बेटे पर रंगदारी का मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से फरार है। अब अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद समेत अन्य 7 लोगों पर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने हत्या और रंदगारी वूसली के मामले में 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। अली पर एक व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है।
करेली थाना ने किया कार्रवाई, 25 हजार इनाम घोषित

बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के ऊपर 21 दिसम्‍बर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और तभी से से वह फरार है। अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के खिलाफ दर्ज पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के चर्चित मामले में सेशन कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं अली मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार है। जिसके बाद काफी दिनों से जारी तलाश में कामयाबी न मिलने पर पुलिस ने रंगदारी के मामले में नामजद अली अहमद और 7 अन्य साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।
यह भी पढ़ें

UP assembly elections 2022: प्रयागराज में गरजे राजा भैया, कहा- अबकी बार आरी से तैयार होगी सीएम की कुर्सी

यह है पूरा पूरा मामला

बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली के खिलाफ जीशान नामक व्यक्ति ने जमीन या फिर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी किया था। इसी मामले में करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस को शिकायत पत्र के माध्यम यह जानकारी दिया था कि परिवार के साथ जब वह घर में था तभी बाहुबली अतीक अहमद के बेटे के साथ दबंग घर पर पहुंचे। उन लोगों में अतीक अहमद का लड़का अली, आरिफ, संजय, इमरान के साथ कई और लोग सवार थे। अली ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। मना करने पर सभी लोगों ने मारा-पीटा और पिस्टल से फायर करते हुए वहां से चले गए थे। इसी मामले को लेकर करेली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Election 2022: प्रयागराज में गरजे अखिलेश यादव, कहा- इधर सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का किया वादा, उधर भाजपाइयों की गुल हो गई बिजली

बड़ा बेटा है 2 लाख का इनामी

बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा बेटा जहां एक तरफ दो लाख का इनामी है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने छोटे बेटे को 25 हजार का इनामी घोषित कर दिया है। अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं छोटे बेटे के ऊपर पांच करोड़ रंगदारी के मामले में गिरफ्तारी को लेकर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों बेटे के फरार होने से बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।

Hindi News / Prayagraj / बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, जाने क्यों दोनों बेटों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.