बुकिंग के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट इस वर्ष नवरात्रि और दीपावली पर्व को लेकर बाजार में काफी रौनक देखने को मिलेगी। आटोमोबाइल बाजार में आपूर्ति से ज्यादा मांग के कारण कारों की लंबी वेटिंग है। कुछ मॉडलों में छह महीने से अधिक की वेटिंग चल रही है। वहीं कारों के एक दर्जन मॉडलों की 3-4 महीने की वेटिंग है। ग्राहकों की भारी मांग की वजह स्व ऑटोमोबाइल कारोबारी फोरव्हीलर और टूव्हीलर की बुकिंग पूरा करने की तैयारी में है। दुकानदार कंपनी को ऑडर देने भी शुरू कर दिया है।
ई-वाहनों की बढ़ी मांग फेस्टिवल को देखते हुए कारोबारियों को इस नवरात्र पर पांच हजार से ज्यादा कारों, एसयूवी की बिक्री की उम्मीद है। कारोबार में भारी उझाल की उम्मीद जगी है। कार शोरूम के मालिक राहुल अग्रवाल ने बताया कि अगस्त में अच्छी बिक्री से नवरात्र में बेहतर कारोबार की उम्मीद है। कार सेगमेंट में मांग ज्यादा है जबकि आपूर्ति उसके मुकाबले कम है। इस कारण कई माडलों में लंबी वेटिंग है। इसके चलते कई लोगों को नवरात्र बाद की डेट भी मिल रही है। पिछले दो सालों की अपेक्षा इस वर्ष बुकिंग ज्यादा हो रही है।
यह भी पढ़ें