आयाशा नूरी ने कहा, “उमेश पाल हत्याकांड में भाभी शाइस्ता परवीन को नंदी के कहने पर ही फंसाया गया है। जब से शाइस्ता भाभी ने बसपा ज्वाइन की है। दलितों के बीच जाकर प्रचार करने लगी थीं, तब से नंदी और उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा को परेशानी होने लगी थी। नंदी नहीं चाहते हैं कि शाइस्ता मेयर का चुनाव लड़ें।”
अतीक से नंदी ने लिए पांच करोड़ रुपए
आयाशा नूरी ने कहा, “मंत्री नंदी ने भाई अतीक अहमद से 5 करोड़ रुपए उधार लिए और वो वापस नहीं कर रहे थे। जब भाभी शाइस्ता परवीन बसपा के लिए चुनाव प्रचार करने लगीं। इस बात से नंदी और अभिलाषा खुन्नस रखने लगे। इसके बाद साजिश करके भाई अतीक अहमद और परिवार को फंसाया।”
आयाशा नूरी ने कहा, “मंत्री नंदी ने भाई अतीक अहमद से 5 करोड़ रुपए उधार लिए और वो वापस नहीं कर रहे थे। जब भाभी शाइस्ता परवीन बसपा के लिए चुनाव प्रचार करने लगीं। इस बात से नंदी और अभिलाषा खुन्नस रखने लगे। इसके बाद साजिश करके भाई अतीक अहमद और परिवार को फंसाया।”
यह भी पढ़ें
डेटिंग ऐप से महिलाओं के साथ ठगी, नाइजीरियन गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार
आयाशा नूरी ने आगे कहा, “पांच करोड़ रुपए की जानकारी तब मिली, जब मैं भाभी शाइस्ता परवीन के साथ भाई अतीक अहमद से मिलने गुजरात गई थी। उस वक्त भाई अतीक अहमद ने भाभी शाइस्ता से कहा कि नंदी से हमारा पैसा पांच करोड़ रुपए मंगा लो, लेकिन नंदी जी हमारा फोन नहीं उठा रहे हैं।”
भाइयों को बचाने के लिए सीएम से लगाइ गुहार
उन्होंने कहा, “हमारे भाई अतीक अहमद और छोटे भाई अशरफ को जेल से निकाल कर एनकाउंटर किया जा सकता है। STF से हमें डर है। हमारे भाई कई बार विधायक और सांसद रहे हैं। क्या सांसद और विधायक बनना अपराध है। में अपने दोनों भाइयों को बचाने के लिए सीएम योगी से गुहार लगा रही हूं।”
उन्होंने कहा, “हमारे भाई अतीक अहमद और छोटे भाई अशरफ को जेल से निकाल कर एनकाउंटर किया जा सकता है। STF से हमें डर है। हमारे भाई कई बार विधायक और सांसद रहे हैं। क्या सांसद और विधायक बनना अपराध है। में अपने दोनों भाइयों को बचाने के लिए सीएम योगी से गुहार लगा रही हूं।”
3 दिनों तक हमें टार्चर किया गया
आयाशा नूरी ने आगे कहा, “हमें भी तीन दिनों तक हिरासत में रखते हुए टार्चर किया गया। बार-बार केवल यही कहा गया कि तुम्हारे दोनों भाइयों को जेल से निकालकर हत्या कर देंगे। भाभी शाइस्ता को उमेश पाल हत्याकांड में फंसाया जा रहा है। इतने बड़े हत्याकांड में कोई महिला कैसे शामिल हो सकती है।”
आयाशा नूरी ने आगे कहा, “हमें भी तीन दिनों तक हिरासत में रखते हुए टार्चर किया गया। बार-बार केवल यही कहा गया कि तुम्हारे दोनों भाइयों को जेल से निकालकर हत्या कर देंगे। भाभी शाइस्ता को उमेश पाल हत्याकांड में फंसाया जा रहा है। इतने बड़े हत्याकांड में कोई महिला कैसे शामिल हो सकती है।”
सदन में अखिलेश यादव ने सीएम को उकसाया
STF के अफसर अमिताभ यश का नाम लेते हुए आयाशा ने कहा, “विधानसभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को उकसाया है। इसी के बाद सीएम योगी ने मिट्टी में मिला देने वाला बयान दिया। अमिताभ यश को सीएम योगी के इसी बयान का फायदा मिल गया है।”
STF के अफसर अमिताभ यश का नाम लेते हुए आयाशा ने कहा, “विधानसभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को उकसाया है। इसी के बाद सीएम योगी ने मिट्टी में मिला देने वाला बयान दिया। अमिताभ यश को सीएम योगी के इसी बयान का फायदा मिल गया है।”