प्रयागराज

Asad Encounter: जब अतीक की पत्नी ने बेटे के सवाल पर कहा था-शहीद होने पर आंचल फाड़कर परचम लहराऊंगी, लेकिन सिर…

Asad Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद की झांसी में हुई एक मुठभेड़ में मौत हो गई है। एनकउंटर के बाद से अतीक के जेल में बंद बेटे अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रयागराजApr 14, 2023 / 12:13 pm

Aman Pandey

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स यानी ने गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया। असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया। बता दें दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। एक तरफ जहां एसटीएफ की तारीफ हो रही है। वहीं, इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झूठा करार दिया।
इसी बीच अतीक के बेटे अली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक सभा को संबोधित करते हुए दिख रहा है। वह बता रहा है, “एक बार मैंने मां से कहा, अब्बा ने जुल्म के‌ ‌खिलाफ आवाज उठाई। आज उन्हें 26 साल से जेल में देख रही हैं। चाचा और बड़े भाई को भी जेल में देख रही है। कल को मुझे इस लड़ाई में शहीद होना पड़े तो आसूं मत बहाना। इस पर मां ने कहा, तुम्हारे बाद मेरे तीन बेटे हैं। उसके बाद मैं अपना आंचल फाड़कर परचम बनाऊंगी, लेकिन अल्लाह के सिवा किसी के आगे सर नहीं झुकाऊंगी।
https://twitter.com/hashtag/ExtraJudicialKilling?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
6 महीने पहले तक असद पर नहीं था कोई अपराधिक मामला
बता दें क‌ि 6 महीने पहले जुर्म की दुनिया में कदम रखने वाले असद पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद अब यूपी का मॉस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया था। पुलिस को शक है कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था।
पांच लाख का था इनामी, असद के दोस्तों ने किए थे कई खुलासे
माफिया अतीक अहमद के बेटे पर पांच लाख का इनाम घोषित था। इनामी असद ने अपने चाचा अशरफ की मदद से दिल्ली में शरण ली थी। दिल्ली में वह संगम विहार कॉलोनी में छिपा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से पकड़े गए असद के दोस्तों ने कई खुलासे किए थे।
मैं मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद करती हूं: जया पाल
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया।”

Hindi News / Prayagraj / Asad Encounter: जब अतीक की पत्नी ने बेटे के सवाल पर कहा था-शहीद होने पर आंचल फाड़कर परचम लहराऊंगी, लेकिन सिर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.