प्रयागराज

सरकारी खजाने में जाएगी अतीक अहमद की बेनामी संपतियां, जाने कितने की है प्रापर्टी

Atiq Ahmed’s property: यूपी के प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद उसकी बेनामी संपतियों को सरकारी खजाने में शामिल किया जाएगा। पुलिस ने इसकी कवायद तेज कर दी है।

प्रयागराजJul 15, 2024 / 11:05 am

Krishna Rai

Atiq Ahmed’s property: प्रयागराज के माफिया अतीक की बेनामी संपत्तिया सरकारी खजाने में जाएंगी। इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। गैंगस्टर कोर्ट में प्रकरण की जल्द ही सुनवाई पूरी होने की भी उम्मीद है। इसके बाद लगभग 12 करोड़ से भी ज्यादा की प्रापर्टी राज्य सरकार के पास चली जाएगी। उसके बाद उस जमीन के उपयोग को लेकर पुलिस शासन को प्रस्ताव भेजेगी।
इस प्रापर्टी पर चल रही कार्रवाई
माफिया अतीक अहमद ने कटहुला में राजगीर हुबलाल के नाम से लगभग 12 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की जमीन खरीदी थी। जिसे पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया था। इसके अलावा माफिया अतीक के गुर्गों और करीबियों की करोड़ों रूपयों की नामी और बेनामी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है। धीरे धीरे कार्रवाई पूरी होने के बाद इन सारी संपत्तियों को सरकारी खजाने में शामिल कर दिया जाएगा।
इसी जमीन (Atiq Ahmed’s property) की डील कर रहा था अतीक का वकील विजय मिश्रा
अतीक अहमद द्वारा हुबलाल के नाम से खरीदी गई जमीन की डील उसका वकील विजय मिश्रा कर रहा था। विजय मिश्रा इस जमीन की डील लखनऊ में कर रहा था। उसी वक्त उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। माफिया का वकील इस समय जेल में ही बंद है।

Hindi News / Prayagraj / सरकारी खजाने में जाएगी अतीक अहमद की बेनामी संपतियां, जाने कितने की है प्रापर्टी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.