बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उसकी हेकड़ी और बढ़ गई है। उसने पुलिस के एक भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया। माफिया अतीक अहमद को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों पर गौर करें तो अतीक इस समय बौखलाया हुआ दिखता है। कई वेबसाइटों का दावा है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में अतीक और अशरफ ने पुलिस को सही जवाब नहीं दिए। वह किसी भी सवाल पर जवाब देने के बजाय पुलिसवालों से खुद ही सवाल करते रहे।
40 साल पहले ही खत्म हो जाता अतीक, जब गुरु से ली थी दुश्मनी, इस चाल ने बना दिया खूंखार
पुलिसवालों से उल्टा सवाल पूछने लगा अतीकइस दौरान पुलिस ने जेल में बैठकर उमेशपाल हत्याकांड की साजिश के बारे में सवाल किया तो अतीक अहमद उल्टा पुलिस से ही सवाल पूछने लगा कि उसका वो मोबाइल कहां है? जिससे वह साबरमती जेल के अंदर से बात कर रहा था। अतीक का कहना था कि अगर जिस किसी मोबाइल से वो और अशरफ बात करते थे, तो वह मोबाइल उसे दिखा दिया जाएगा तो सारे सवालों के जवाब दे देगा।
यूपी के वो तीन बाहुबली माफिया डॉन, जिन्हें गुस्से और बदले की आग ने बना दिया कुख्यात, क्या है इनकी कहानी?
पुलिस के सारे सबूतों को बताया झूठामीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के दौरान अतीक अहमद ने कहा, हमारे खिलाफ सारे सबूत झूठे हैं। पुलिस ने गढ़े हैं। बेसिर पैर की कहानी बनाकर पुलिस ने मेरे परिवार का नाम घसीट दिया। मुंशी राकेश लाला और नौकर कैश अहमद की निशानदेही पर बरामद कैश और असलहों पर अतीक अहमद का बोलना था कि पुलिस के सामने चाहे जिससे जो कुबूलवा लो, सच्चाई तो अदालत के सामने इंसान बोलता है।