बताया जा रहा है कि खाना, पानी और ध्यान ना रखे जाने के चलते अब तक दो कुत्तों की मौत हो चुकी है। कुत्तों की मौत के बाद प्रायगराज नगर निगम की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची और शव को अपने साथ ले गई। वहीं खाना-पानी न मिलने की वजह से बाकी कुत्तों की भी हालत खराब है।
यह भी पढ़ें
उमेशपाल हत्याकांड: कौन है अतीक अहमद, जो जेल में है बंद, जिस पर लगा है राजूपाल के गवाह को मरवाने का आरोप
![atteq_dog1.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2023/03/11/atteq_dog1_8093469-m.jpg)
प्रशासन की डर से कोई नहीं कर रहा देखभाल बताया जा रहा है कि जब 1 मार्च प्रयागराज प्रशासन ने चकिया स्थित अतीक अहमद के आवास को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन की डर से कोई भी कुत्ते के बाड़े की तरफ नहीं जाता था। माफिया अतीक अहमद के करीबी भी कार्रवाई के डर से उसके चकिया आवास पर फटकना नहीं चाहते हैं। घर में काम करने वाले कर्मचारी भी गायब हो गए हैं। मोहल्ले के लोग मानवता के कारण कुत्ते को खाना- पानी देते थे लेकिन अच्छे से खाना- पानी और देखभाल ना हो पाने की वजह से अभी तक दो कुत्ते की मौत हो चुकी है।
नगर निगम ने कुत्तों को कस्टडी में लिया 2 कुत्तों के मौत की खबर मिलते ही प्रयागराज नगर निगम प्रशासन जागा। शनिवार को नगर निगम की कांजी हाउस की टीम समेत पशुधन अधिकारी अतीक अहमद के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने कुत्तों की कस्टडी लेने के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा। इस दौरान स्थानीय लोगों की सहायता से कुत्तों को खाने के लिए दूध, ब्रेड और पानी की व्यवस्था कराई गई।