अतीक से सवाल- कैसे जीते 5 बार विधानसभा, एक बार लोकसभा?
इस दौरान अतीक अहमद से सवाल किया गया था कि लंबे समय से आपको चुनाव में भारी समर्थन मिलता रहा है। इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से 5 बार एमएलए चुने जाने और फूलपूर से सांसदी का चुनाव जीतने की क्या वजह मानते हैं।
यूपी का वो डॉन, जो जिद्दी के सनी देओल की तरह बहन से छेड़छाड़ के बाद बन गया जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह
दूसरी वजह बताते हुए अतीक ने कहा, “जनता का और कार्यकर्ताओं का हक दिलाने में हम मजबूती दिखाते हैं। हम अफसरों से कहकर अपने लोगों का काम कराने के लिए हर वक्त खड़े रहते हैं। इससे लोगों को हमसे उम्मीद रहती है।”
इस समय गुजरात की जेल में है अतीक अहमद
पूर्व सांसद अतीक अहमद इस समय अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। 2018 में देवरिया जेल में बुलाकर एक कारोबारी के साथ मारपीट के बाद अतीक को गुजरात शिफ्ट कर दिया दिया गया था।
पश्चिम यूपी का बाहुबली MLA टाइगर, जिसके हमलावरों को उसके गांववालों ने दरातियों से काट डाला था
अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमें चल रहे हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी जैसे गंभीर केस भी हैं। अतीक का भाई अशरफ भी इस समय जेल में है। दोनों भाईयों का नाम उमेश पाल हत्याकांड में भी आया है।