प्रयागराज

अतीक ने क्यों कहा था- MP-MLA रहा, अल्लाह ने मेरी लाठी में भी ताकत दी, बस एक कमी महसूस होती है

Atiq Ahmad: अतीक तब समाजवादी पार्टी में था और मंच पर उस वक्त के एक मंत्री और शायर इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद थे।

प्रयागराजMar 11, 2023 / 04:14 pm

Rizwan Pundeer

अतीक अहमद और उसका परिवार इस समय उमेश पाल की हत्या के आरोप का सामना कर रहा है

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद से अतीक अहमद की खूब चर्चा है। अतीक अहमद के कई पुराने बयान भी लगातार सामने आ रहे हैं। इन बयानों में ज्यादातर में उसकी हेकड़ी दिख रही है। वहीं एक वाकया ऐसा भी है, जब अतीक ने खुलकर अपनी कमजोरी पर बात की थी।

मुझे ऊपरवाले ने बहुत दौलत-शौहरत दी है: अतीक
अखिलेश यादव की सरकार में प्रतापगढ़ के रहने वाले शायर और मौजूदा समय में कांग्रेस के एमपी इमरान प्रतापगढ़ी को यश भारती सम्मान मिला था। इसके बाद मई, 2016 में रानीगंज में उनके स्वागत में एक कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में उस वक्त के मंत्री कमाल अख्तर और पूर्व सांसद अतीक अहमद भी पहुंचे थे।
अतीक अहमद ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए इमरान की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि इमरान की इस बात के लिए वो सराहना करते हैं कि वो एक स्कूल अपने गांव में खोलने जा रहे हैं। ये बहुत जरूरी बात है। तालीम को बढ़ावा देना सबसे बेहतर काम है।


”खाना कम कर देना लेकिन बच्चों को पढ़ाना”
इसके बाद अतीक ने मुसलमानों की ओर इशारा करते हुए कहा, “आपसे बस एक दरख्वास्त करूंगा कि एक वक्त खाना छोड़ देना लेकिन अपने बच्चों को पढ़ा देना। ये तालीम ही है कि इमरान प्रतापगढ़ी का आज हम सब मंच पर स्वागत कर रहे हैं। तालीम ही वो नेमत है जो आपको जिंदगी में सम्मान दिलाती है। पढ़ने लिखने के बाद आप मजदूरी भी करकते हैं तो उसमें भी कुछ अलग बात होती है।”


मुझे ना पढ़ पाने की कमी बहुत खलती है: अतीक
अतीक ने इसके बाद कहा, “मुझे ऊपरवाले का लाख-लाख शुक्र है कि उसने इज्जत और शोहरत दी। मेरी लाठी में भी ताकत दी। इसके बाद भी अगर मुझे अपने अंदर कोई कमी महसूस होती है तो वो इल्म की कमी है। बहुत सी जगह कमतरी का शिकार हो जाता हूं। इसलिए चाहता हूं कि जो कमजोरी मुझे महसूस होती है वो कभी आपके बच्चों को महसूस ना हो।”

यह भी पढ़ें

जब अतीक अहमद ने बताई वो 2 वजह, जिनके चलते इतने सालों तक जीतता रहा इलेक्शन


फिलहाल जेल में बंद है अतीक अहमद
फूलपुर का पूर्व सांसद अतीक अहमद इस समय अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। 2018 में देवरिया जेल में बुलाकर एक कारोबारी के साथ मारपीट के बाद अतीक को गुजरात शिफ्ट कर दिया दिया गया था।

यह भी पढ़ें

तस्वीरें- मकान की नींव में निकले 161 साल पुराने एक-एक रुपए के 250 सिक्के, चलते नहीं लेकिन बना सकते हैं करोड़पति



अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमें चल रहे हैं। जिसमें हत्या, रंगदारी जैसे गंभीर केस भी हैं। अतीक का भाई अशरफ भी इस समय जेल में है। दोनों का ही नाम उमेश पाल हत्याकांड में भी आया है।

Hindi News / Prayagraj / अतीक ने क्यों कहा था- MP-MLA रहा, अल्लाह ने मेरी लाठी में भी ताकत दी, बस एक कमी महसूस होती है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.