पिछले दिनों एआईएमआईएम पार्टी में शामिल हुई थीं शाइस्ता भाजपा प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इस सीट से विधायक हैं। यह लगभग तय है कि वह इसी सीट से फिर भाजपा के टिकट पर लड़ेंगे। उधर, एआईएमआईएम के टिकट पर अतीक की पत्नी के चुनाव लड़ने पर पार्टी मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने कहा कि शहर पश्चिमी से पूर्व सांसद के परिवार से चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। वह अब खत्म हो गई है। पिछले दिनों लखनऊ में पार्टी में शामिल हुईं शाइस्ता परवीन ने चुनाव लड़ने को लेकर सहमति व्यक्त की है। पार्टी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: बसपा के टिकट फाइनल, यूथ वोटर के साथ मुसलमानों को साधने की कोशिश
अतीक अहमद प्रयागराज पश्चिम सीट से लगातार पांच बार विधानसभा के सदस्य चुने गए। 2004 से 2009 तक उन्हें उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 14वीं लोकसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुना गया था। इसी चुनावी जमीन को तैयार करने के लिए यह माना जा रहा था कि एक बार फिर अतीक अहमद अपनी पुरानी सीट शहर पश्चिमी पर वापस आएंगे। लेकिन वह इस शहर की पश्चिमी सीट से नहीं लड़कर अपनी पत्नी को इस चुनावी मैदान में उतार दिया है। यह भी पढ़ें
UP Election 2022: सपा ने पहले चरण के लिए तय किये 40 नाम, आज जारी होगी सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट
बची सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना बाहुबली अतीक अहमद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर अभी कोई रुख साफ नहीं है। लेकिन प्रयागराज की पश्चिमी सीट पर अतीक अहमद का खासा प्रभाव है। वह यहां से अपने भाई खलिद को भी जिता चुके हैं। इससे पहले अतीक अहमद को लेकर यह चर्चा थी कि उन्होंने प्रयागराज की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की सहमति मांगी थी। जिसमें प्रयागराज की शहर पश्चिमी दक्षिणी और फाफामऊ की एक सीट शामिल है। हालांकि, बाहुबली की पत्नी शाइस्ता की इस सीट पर चुनाव लड़ने की बात पर मुहर लगने के बाद अब दो सीट बची है। इस पर अतीक अहमद के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।