प्रयागराज

पंचायत चुनाव के लिए 1700 से अधिक आपत्तियां, मंगलवार देर रात तक कंपाइल किए गए आंकड़े

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दावेदार और समर्थक अब चुनावी बयार में डूबे हैं। मंगलवार शाम तक पंचायत चुनाव से संबंधित कई आपत्तियां आईं।

प्रयागराजMar 24, 2021 / 09:51 am

Karishma Lalwani

पंचायत चुनाव के लिए 1700 से अधिक आपत्तियां, मंगलवार देर रात तक कंपाइल किए गए आंकड़े

प्रयागराज. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दावेदार और समर्थक अब चुनावी बयार में डूबे हैं। मंगलवार शाम तक पंचायत चुनाव से संबंधित कई आपत्तियां आईं। अब तक करीब 1700 आपत्तियां ली गई हैं। यह डीपीआरओ कार्यालय के आंकड़े हैं। इसके अलावा ब्लाक कार्यालयों में भी आपत्तियां आई थी। देर रात तक इन आपत्तियों को कंपाइल करने का सिलसिला चलता रहा। 26 मार्च को आरक्षण संबंधी अंतिम सूची जारी की जाएगी। बता दें कि हाईकोर्ट के नई आरक्षण नीति को खारिज करने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुराने आधार पर ही आरक्षण तय हुआ है। अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर 3-4 मई में मतगणना करा सकता है।
पहले आई थी 900 आपत्तियां

गौरतलब है कि 1995 से लेकर 2015 तक हुए चुनावों को आधार बनाकर आरक्षण किया गया तो था करीब 900 आपत्तियां आई थी। लेकिन उन आपत्तियों के निस्तारण करने तक हाईकोर्ट का फैसला आ गया कि 2015 के चुनाव को आधार मानते हुए आरक्षण किया जाए। उसके बाद पूरा आरक्षण ही बदल गया। कोर्ट के इस फैसले के बाद कुछ के चेहरे पर मायूसी छा गई तो कुछ के चेहरे खिल उठे। इस बदलाव के बाद जिन्हें मनमुताबिक सीट नहीं मिली है, उन लोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं। आपत्तियों का सिलसिला 21 से 23 मार्च तक चला। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव के अनुसार, देर रात तक आपत्तियों को कंपाइल करने का क्रम चला है। करीब 1700 आपत्तियां तो केवल जिले में आई है। किस पद के लिए कितनी आपत्तियां आई, इसे अलग-अलग किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के कारण टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, 27 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 425 महिलाओं के हाथ में होगी कमान, 23 मार्च को लिखी जाएंगी आपत्तियां, 26 को जारी होगी अंतिम सूची

Hindi News / Prayagraj / पंचायत चुनाव के लिए 1700 से अधिक आपत्तियां, मंगलवार देर रात तक कंपाइल किए गए आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.