प्रयागराज

Asad Encounter: एनकाउंटर से पहले अबू सलेम के सहयोगियों के संपर्क में थे असद और गुलाम, ऐसे बदलते थे लोकेशन

Asad Ahmad Encounter: झांसी एनकाउंटर से पहले महाराष्ट्र में रूके थे असद और गुलाम ,ऐसे बदलते थे लोकेशन।

प्रयागराजApr 14, 2023 / 07:42 pm

Shivam Shukla

Asad Ahmad Encounter

Asad Ahmad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। झांसी में हुए एनकाउंटर से पहले अबू सलेम के करीबियों के संपर्क असद और गुलाम थे। इंडिया टूडे वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड और यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गये अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम महाराष्ट्र में छुपे थे।
दिल्ली में एक नेता ने दी थी दोनों को शरण
उत्तर प्रदेश पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के एक राजनेता ने भी असद को दिल्ली में शरण दिलाने में मदद की थी। आपको बता दें कि माफिया अतीक का भाई अशरफ जेल में बंद होने के बाद भी फेसटाइम और व्हाट्सएप का लागातार इस्तेमाल कर रहा था, जिसके जरिए वह असद, गुलाम और अन्य शूटरों से बातचीत करता था।
यह भी पढ़ें

अतीक बोला- ISI और लश्कर से मेरे रिश्ते, सीमा पार से भारत में गिराए जाते हैं गोला-बारूद

फेसटाइम और वाट्सऐप का लागातार हो रहा था इस्तेमाल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक अपने बेटे असद को पकड़े जाने से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया था। उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम पहले प्रयागराज से कानपुर भागे फिर वे बस से नोएडा फरार हो गये। लेकिन यूपी एसटीएफ की दविश के बाद वे किसी नेता के सहारे दिल्ली भाग गए। कहा जा रहा है कि दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक राजनेता ने उनके छुपने की पूरी व्यवस्था की थी। गौरतलब है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मेरठ निवासी अखलाक के जरिए अपने बेटे असद और शूटर गुलाम को पैसे भेजवाई थी। इस पूरी गतिविधि को फेसटाइम और वाट्सऐप के जरिए अंजाम दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें

उमेश पाल मर्डर पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, 11 फरवरी को बरेली जेल में 2 घंटे CCTV बंद करके क्या हुआ था?

Hindi News / Prayagraj / Asad Encounter: एनकाउंटर से पहले अबू सलेम के सहयोगियों के संपर्क में थे असद और गुलाम, ऐसे बदलते थे लोकेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.