वहीं, बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक की पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से लिंक की खबर सामने आई है। यूपी पुलिस ने अदालत के सामने यह दलील रखकर रिमांड की अपील की थी कि अतीक पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से हथियार मंगाता था। पुलिस ने अपनी दलील में कोर्ट में कहा कि इन वैपन की सप्लाई ड्रोन के जरिए पंजाब में कराई जाती थी।
यह भी पढ़ें
असद के पोस्टमार्टम में फसा कानूनी पेंच, रात 2 बजे के बाद पोस्टमार्टम होने की संभावना
ठिकानों पर ले जाने पर बरामद कराएगा हथियाररिमांड कॉपी के अनुसार, अतीक ने यह भी बताया कि आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में हथियार और गोला बारूद ऐसे ही मिलते हैं। अगर उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और अन्य घातक सामग्रियों की बरामदगी करा सकता है।
16 दिन के अंदर दूसरी बार प्रयागराज आया अतीक
प्रयागराज मर्डर केस के बाद से पिछले 16 दिनों में अतीक को दूसरी बार प्रयागराज लाया गयाहै। इससे पूर्व 27 मार्च को उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। 28 मार्च को उसे प्रयागराज के MP-MLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। उमेश पाल कीडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद सहित 3 अन्य को सश्रम उम्रकैद की सजा मुकर्र की गई थी। वहीं, उसके भाई अशरफ समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषी नहीं माना था।
प्रयागराज मर्डर केस के बाद से पिछले 16 दिनों में अतीक को दूसरी बार प्रयागराज लाया गयाहै। इससे पूर्व 27 मार्च को उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। 28 मार्च को उसे प्रयागराज के MP-MLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। उमेश पाल कीडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद सहित 3 अन्य को सश्रम उम्रकैद की सजा मुकर्र की गई थी। वहीं, उसके भाई अशरफ समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषी नहीं माना था।