प्रयागराज

अतीक बोला- ISI और लश्कर से मेरे रिश्ते, सीमा पार से भारत में गिराए जाते हैं गोला-बारूद

Mafia Atiq Ahmed: प्रयागराज की CJM कोर्ट में अतीक के रिमांड कॉपी पेश की गई जिसमें पाकिस्तान से हथियार खरीदने का बड़ा खुलासा हुआ है।

प्रयागराजApr 14, 2023 / 08:09 am

Shivam Shukla

Atiq Ahmad

गैंगस्टर से राजनीति में आये माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट(CJM) कोर्ट ने आज यानी 13 अप्रैल को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 13 से 17 अप्रैल तक दोनों आरोपी पुलिस की कस्टडी में रहेंगे।इस केस की अगली सुनवाई 13 दिन बाद यानी 26 अप्रैल को नियत की गई है।
वहीं, बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक की पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से लिंक की खबर सामने आई है। यूपी पुलिस ने अदालत के सामने यह दलील रखकर रिमांड की अपील की थी कि अतीक पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से हथियार मंगाता था। पुलिस ने अपनी दलील में कोर्ट में कहा कि इन वैपन की सप्लाई ड्रोन के जरिए पंजाब में कराई जाती थी।

यह भी पढ़ें

असद के पोस्टमार्टम में फसा कानूनी पेंच, रात 2 बजे के बाद पोस्टमार्टम होने की संभावना

ठिकानों पर ले जाने पर बरामद कराएगा हथियार
रिमांड कॉपी के अनुसार, अतीक ने यह भी बताया कि आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में हथियार और गोला बारूद ऐसे ही मिलते हैं। अगर उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और अन्य घातक सामग्रियों की बरामदगी करा सकता है।
16 दिन के अंदर दूसरी बार प्रयागराज आया अतीक
प्रयागराज मर्डर केस के बाद से पिछले 16 दिनों में अतीक को दूसरी बार प्रयागराज लाया गयाहै। इससे पूर्व 27 मार्च को उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। 28 मार्च को उसे प्रयागराज के MP-MLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। उमेश पाल कीडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद सहित 3 अन्य को सश्रम उम्रकैद की सजा मुकर्र की गई थी। वहीं, उसके भाई अशरफ समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषी नहीं माना था।

यह भी पढ़ें

Asad Ahmed Encounter: असद की बस एक गलती और एनकाउंटर, बीते 48 दिनों की पूरी कहानी

Hindi News / Prayagraj / अतीक बोला- ISI और लश्कर से मेरे रिश्ते, सीमा पार से भारत में गिराए जाते हैं गोला-बारूद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.