परीक्षफल से जुड़ी समस्याओं के लिए आवेदन शुरू जानकारी के अनुसार यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बनाए गए ग्रीवांस सेल में शुक्रवार को पहुंचे अभ्यर्थियों को अंकपत्र ठीक कराने की जानकारी विभाग द्वारा दी जा रही है। तैनात कर्मचारियों ने अभ्यर्थियों को जानकारी दिया है कि अभी परीक्षा परिणाम से जुड़ी त्रुटियों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि से जुड़ी त्रुटियों को दूर करने के लिए आवेदन मूल अंकपत्र मिलने के बाद ही आवेदन लिए जाएंगे।
जल्द भेजा जाएगा अंकपत्र मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड जल्द ही अंक पत्र कॉलेजों को क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से भेज देगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से विद्यार्थियों के अंकपत्र कॉलेज से मिलने लगेंगे। इसके बाद से ही अभ्यर्थी अंकपत्र में हुए त्रुटियों के लिए सुधार करने का आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें