प्रयागराज

SDM Jyoti Maurya Big News: आलोक-ज्योति मौर्य केस में बड़ा खुलासा, इस शख्स ने खोलकर रख दी पूरी कुंडली

SDM Jyoti Maurya Big News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के विवाद में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आलोक के गांव के लोगों ने ज्योति मौर्य की पूरी कुंडली खोलकर रख दी है। आइए शुरू से बताते हैं।

प्रयागराजJul 09, 2023 / 08:12 am

Vishnu Bajpai

SDM Jyoti Maurya Big News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के विवाद में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आलोक के गांव के लोगों ने ज्योति मौर्य की पूरी कुंडली खोलकर रख दी है। आइए शुरू से बताते हैं। एसडीम रह चुकीं ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य का विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच आलोक मौर्य के पिता राम मुरारी मौर्य की तबीयत बिगड़ गई है। पिछले 20 दिनों से जैसे ही ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के व‍िवाद की जानकारी पिता राम मुरारी मौर्य को मिली, तो वह डिप्रेशन में चले गए हैं और किसी से कुछ बातचीत नहीं कर रहे हैं।
इस बीच जो आलोक मौर्य की बारात में गए थे। इन लोगों ने बचपन से आलोक और उसके परिवार को देखा है। इनका कहना है कि आलोक पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप झूठा है। 2010 में आलोक की शादी हुई और फिर 2016 में ज्योति एसडीएम बनीं। इस दौरान सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह विवाद लगातार गहराता जा रहा है।
यह भी पढ़ें

ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी, अब अलोक बनेंगे IAS?

लोगों ने बताया कि जहां तक आरोप है कि आलोक मौर्य ने झूठ बोलकर अपने आपको ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर शादी की है, तो यह बेबुनियाद है। जब ज्योति के पिता आलोक का रिश्ता देखने गांव आए थे। तब वह गांव वालों से पूछ सकते थे। सच्चाई उसी समय पता चल जाती। दूसरी तरफ जो शादी का कार्ड वायरल हुआ है, आलोक की शादी का वैसा कार्ड उनके घर पर नहीं आया था।
एक हिंदी न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान आलोक के गांव निवासी दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने दावा किया कि आलोक और ज्योति का परिवार पहले से ही एक दूसरे को जानता था, क्योंकि आलोक मौर्य के चाचा राम झूराली मौर्य ज्योति मौर्य के गांव के थाने पर बतौर दरोगा तैनात थे। दोनों परिवार एक दूसरे को पहले से जानते थे, लिहाजा यह सवाल ही नहीं उठता है कि वह सफाई कर्मचारी था या फिर ग्राम पंचायत अधिकारी क्योंकि पहले से ही यह बात सबको मालूम थी कि आलोक मौर्य सफाई कर्मचारी है।
इसी बीच दूसरे युवक रामकृष्ण चौरसिया ने बताया क‍ि कुछ दिनों पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का. दरअसल दोनों के बीच बातचीत फोन पर हुई । दोनों के बीच कॉल में जो बातचीत हुई थी और रामकृष्ण चौरसिया ने ही बातचीत कराई थी।
यह भी पढ़ें

PCS ज्योति मौर्य मामले में आया नया ट्विस्ट, होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिर सकती है गाज

रामकृष्ण चौरसिया आलोक के बचपन का दोस्त है, लिहाजा ज्योति से भी बातचीत करते थे, लेकिन कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान वाद विवाद लगातार बढ़ता चला गया और आखिरकार ज्योति मौर्या ने कॉल को ड‍िस्‍कनेक्‍ट कर दिया। रामकृष्ण चौरसिया के मुताबिक, दोनों परिवार शादी से पहले एक दूसरे को जानते थे।
रामकृष्‍ण ने दावा किया आलोक के चाचा के रिश्तेदारी में भी ज्योति का परिवार आता है, तो यह सवाल ही नहीं उठता है कि वह समाई कर्मचारी या फिर ग्राम पंचायत अधिकारी था, क्योंकि सबको मालूम था कि वह सफाई कर्मचारी था। खुद 2009 में जब सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी लगी थी, तो रामकृष्ण ने ही उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराया था। ज्योति मौर्या ने आरोप लगा रही है कि दहेज मांगा गया।
यह भी पढ़ें

यूपी के 16 जिलों में 2.30 घंटे होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

रामकृष्ण चौरसिया ने बताया क‍ि मैं कह रहा हूं कि एसडीएम बनने के बाद एक प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया गया था यानी यह प्रॉपर्टी आलोक मौर्य ने खरीदी थी। रामकृष्ण चौरसिया ने बताया क‍ि इसका पैसा कहां से आया था। इस बारे में जरा कोई जांच कर ले पैसा आलोक मौर्य के पिता ने भेजा था और जमीन की रजिस्ट्री ज्योति मौर्या के नाम पर हुई थी। मैं चाहता हूं कि सब एक बार फिर एक हो जाएं।

Hindi News / Prayagraj / SDM Jyoti Maurya Big News: आलोक-ज्योति मौर्य केस में बड़ा खुलासा, इस शख्स ने खोलकर रख दी पूरी कुंडली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.