एजेंसी से पूरा होगा प्रवेश प्रक्रिया का कार्य आप को बतादें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एजेंसी से संपर्क में है और सीयूईटी की मेरिट लिस्ट मिलने के बाद साफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करते हुए इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में अब छात्रों की पूरी प्रवेश प्रक्रिया बिना विश्वविद्यालय आए हो सकेगी।
ऑनलाइन होगी दस्तावेजों की जांच इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन से प्रवेश प्रक्रिया बाधित न हो इसके लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। छात्रों का पहले आनलाइन डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा और इसमें बाद वे आनलाइन प्रवेश भी ले सकेंगे।परास्नातक पाठ्यक्रमों में पहले पेपर लेस प्रवेश प्रक्रिया की प्रणाली विकसित की गई थी, बाद में तय हुआ था कि इसको पूरी तरह से आनलाइन कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें