फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ, तालाबंदी, आत्मदाह का प्रयास, शव यात्रा ,तेरही तमाम तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के बाद मंगलवार को छात्रों ने कब्र खोदकर जिंदा दफ्न होने का प्रयास करते हुए विरोध जताया। पिछले 22 दिनों से अमरण अनशन पर बैठे छात्रों से अब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और ना ही कुलपति छात्रों से वार्ता करने के लिए आए।
प्रयागराज•Sep 27, 2022 / 07:15 pm•
Sumit Yadav
इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध जिंदा के जिंदा दफ्न हुए छात्र, पुलिस से हुई झड़प
Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध जिंदा के जिंदा दफ्न हुए छात्र, पुलिस से हुई झड़प