भगवान राम और कृष्ण पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अमर्यादित टिप्पणी करने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसके पहले डॉ विक्रम अर्जुन ने राष्ट्रपिता को लेकर अपना एक वीडियो वायरल किया था जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता पद दिए जाने का विरोध करते हुए ज्योतिबा फुले को राष्ट्रपिता कहने की बात कही थी।
अब कर डाली ये हरकत
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम ने भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के खिलाफ सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक विवादित पोस्ट किया था। उन्होंने 22 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि-
“यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शंभूक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेज देता। साथ ही श्री कृष्ण को लेकर लिखा कि यदि आज वो (श्री कृष्ण) होते तो मैं महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में उन्हें भी जेल भेजता। ”
मध्यकालीन इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं
डॉ विक्रम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मध्यकालीन इतिहास पढ़ाते हैं। भगवान श्री राम और कृष्ण को लेकर उनकी टिपण्णी के बाद विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है। संगठन कार्यकर्ताओं ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से मुलाकात की और लिखित तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी प्रोफसर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
ये लगे हैं आरोप
आरोप है कि विक्रम ने इस तरह की बयानबाजी कर सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश की है। कर्नलगंज थाना इंस्पेक्टर गोविंद यादव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक शिकायत प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज कराई है, पुलिस जांच कर रही है।
कहा: जो पढ़ा वही लिखा
“किताबों में मैंने जो कुछ मैंने पढ़ा है, उसी के आधार पर वह पोस्ट लिखी” ये कहा है डॉ विक्रम ने। इसके पहले भी ये अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। डॉ विक्रम का राष्ट्रपिता को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता पद दिए जाने का विरोध करते हुए ज्योतिबा फुले को राष्ट्रपिता कहने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे थे।