विहिप के मंच से वासुदेवानन्द सहित साधु संत और महंतों ने जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था और इलाहाबाद जिले का नाम बदल कर प्रयागराज किए जाने की मांग उठायी थी। इस पर योगी ने संतों से कहा था कि कुम्भ से पहले संतों की यह मनोकामना पूरी हो जायेगी। इसी के तहत इलाहाबाद का नाम बदलने की कवायद तेजी से चल रही है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग करने की बात कर चुके हैं। केशव मौर्या ने कहा था कि इलाहाबाद की पहचान तीन नदियों के संगम की वजह से है, इसलिए इसका नाम ‘प्रयाग’ होना चाहिए। इस बात की पूरी संभावना है कि योगी सरकार कुंभ मेले से पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग कर देगी।