scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश-रिटायरमेंट के बाद नहीं चलेगी विभागीय जांच | Allahabad High Court's order departmental inquiry will not continue | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश-रिटायरमेंट के बाद नहीं चलेगी विभागीय जांच

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि यूपी राज्य भंडारण निगम के रेग्युलेशन में रिटायर कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच जारी रखने का कोई प्रावधान नहीं है।

प्रयागराजFeb 08, 2024 / 12:08 pm

Upendra Singh

allahabad_high_court.jpg

इलाहाबाद हाईकोर्ट।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि विभागीय जांच की कार्यवाही रिटायर कर्मचारी के खिलाफ नहीं की जा सकती है। ऐसी कार्यवाही शून्य होगी। कोर्ट ने कहा कि यूपी राज्य भंडारण निगम के रेग्युलेशन में रिटायर कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच जारी रखने का कोई प्रावधान नही है। वसूली भी रद की।
हाईकोर्ट ने 9 साल बाद अपील खारिज करने केे आदेश को रद किया
यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने महेंद्र नाथ शर्मा की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। इसी के साथ कोर्ट ने रिटायरमेंट के बाद जांच में दोषी ठहराकर वरिष्ठ अधीक्षण भंडारण से नुकसान की वसूली करने और 9 साल बाद अपील खारिज करने के आदेश को रद कर दिया है। उसकी याचिका हर्जाने के साथ स्वीकार कर ली है।
नुकसान पहुंचाने के आरोप में जांच बैठाई गई
याची के वकील आशुतोष त्रिपाठी का कहना था कि साल 1971 में याची राज्य भंडारण निगम में क्लर्क के पद पर नियुक्त हुआ। बाद में उसे वरिष्ठ अधीक्षण भंडारण पद पर पदोन्नति दी गई। उसके खिलाफ लापरवाही बरतने और निगम को नुकसान पहुंचाने के आरोप में जांच बैठाई गई। जांच अधिकारी ने 8 नवंबर 2005 को जार्चशीट दी।
याची ने जवाब दाखिल कर आरोपों से इनकार किया
याची ने जवाब दाखिल कर आरोपों से इनकार किया। जांच रिपोर्ट में पांचों आरोपों में याची और दो अन्य को 25, 21, 171.38 रुपये का नुकसान पहुंचाने का दोषी करार दिया गया। इसके बाद प्रबंध निदेश ने 12 मई 2010 को याची से 12,80,586 रुपये की वसूली का आदेश जारी किया। इसके खिलाफ दाखिल अपील निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 9 साल तब लंबित रखी। याचिका करने पर जवाबी हलफनामे में बताया कि 13 जून 2019 को अपील खारिज कर दी गई, जबकि याची 31 जुलाई 2009 को रिटायर हो गया था।
याची ने कहा-रिटायरमेंट के बाद विभागीय कार्रवाई नहीं की जा सकती
याची का कहना है था कि रिटायरमेंट के बाद विभागीय कार्रवाई नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने देव प्रकाश तिवारी और अन्य केसों का हवाला देते हुए कहा कि याची के खिलाफ कार्रवाई अवैध है, क्यो‌ंकि रिटायरमेंट के बाद विभागीय जांच कार्यवाही चलाने का कोई प्रावधान नहीं है।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश-रिटायरमेंट के बाद नहीं चलेगी विभागीय जांच

ट्रेंडिंग वीडियो